Ganesha Jayanti 2023 : हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत बिना भगवान गणेश का नाम लिए नहीं होती है. हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की जयंती तिथि को भगवान गणेश की पूजा करने का विशेष विधि विधान है. गणेश जयंती की उदया तिथि दिनांक 25 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगी. वहीं ज्योतिष शास्त्रों में गणेश जयंती के दिन किए गए कुछ उपायों के बारे में बताए गए हैं, जिसे करने से आपके जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी और आपके सारे बिगड़े हुए काम पूरे होने लग जाएंगे.
ये भी पढ़ें-Jaya Ekadashi 2023: जानिए कब है जया एकादशी, भूलकर भी न करें ये गलतियां
गणेश जयंती के दिन करें ये 4 सरल उपाय
1.अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर स्थिति में है, तो उससे निवारण के लिए गणेश जयंती के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर नियमित रूप से उनकी पूजा करें. इससे आपको बेहद लाभ होगा.
2.बुध ग्रह दोष को खत्म करने के लिए और कोई लंबे समय से रुके हुआ कोई काम को पूरा करने के लिए गणेश जयंती के दिन मंदिर जाकर हरी वस्तु का दान करना चाहिए. इसके साथ ही हरे रंग के वस्त्र दान करने से बेहद शुभ फल की प्राप्ति होती है.
3.भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए चावल में हरी मूंग की दाल मिलाएं और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना चाहिए. इसके अलावा पक्षियों को खिलाएं, इससे भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
4.अगर आपके जीवन में कोई लंबे समय से परेशानी आ रही है, तो गणेश जयंती के दिन 11 या फिर 21 दूर्वा घास की गांठ बांधकर भगवान गणेश को अर्पित करें. इससे आपके जीवन में अगर कोई लंबे समय से परेशानी आ रही है, तो वह खत्म हो जाएगी.
5.अगर आपके विवाह में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हो रही है, तो गणेश जयंती के दिन 4 हल्दी की गांठ भगवान गणेश को अर्पित करें. इससे अगर आपके विवाह में किसी प्रकार की बाधा आ रही होगी, तो वह समाप्त हो जाएगी.