गंगा दशहरे के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने हरिद्वार और वाराणसी में गंगा नदी में डुबकी लगाई। स्नान के बाद पुरोहितों को दान-पुण्य किया गया। वहीं, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
हरिद्वार में गंगा घाट पर 'हर हर गंगे' का जयघोष हुआ। गुरुवार तड़के ही घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी।
वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही पुरोहितों और पंडितों से गंगा अवतरण की कथा सुनी।
गंगा दशहरे के दिन पितृ तर्पण का भी विशेष महत्व है।
ऐसे करें पूजा
गंगा नदी में स्नान करने के बाद शिवजी की मूर्ति के पास बैठ जाएं। फिर 'ऊँ नमः शिवायै नारायण्यै दशहरायै गंगायै नमः' का जाप करें।
ये भी पढ़ें: यूपी: कुंभ मेला की तैयारियां शुरू, एक्शन में योगी सरकार
Source : News Nation Bureau