Ganga Dussehra 2020: अपने करीबियों को भेजें ये खास संदेश और दें गंगा दशहरा की शुभकामनाएं

आज देशभर में गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है हालांकि कोरोना संकट के चलते इस बार लोग त्योहार को उस तरह नहीं मना पा रहे हैं जैसे हर साल मनाते हैं

author-image
Aditi Sharma
New Update
ganga 31

गंगा दशहरा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आज देशभर में गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है हालांकि कोरोना संकट के चलते इस बार लोग त्योहार को उस तरह नहीं मना पा रहे हैं जैसे हर साल मनाते हैं. दरअसल गंगा दशहरा का हिंदु धर्म में काफी महत्व है. मान्यता है कि इस दिन मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था. इस दिन गंगा में किए गए स्नान का काफी महत्व बताया जाता है. इस दिन किए गए दान-पुण्य करने से उसका फल कई गुना बढ़ जाता है. गंगा दशहरा के दिन वाराणसी और हरिद्वार में हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करके अपने पाप को काटने की मां गंगा से प्रार्थना करते हैं. इस दिन गंगा में खड़े हो कर मां गंगा की आराधना और आरती करने से जीवन के सारे कष्ट मिट जाते हैं. लेकिन कोरोना सकंट के चलते हो सकता है कि आप एकजुट होकर गंगा दशहरा न मना पाएं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं गंगा दशहरा के कुछ ऐसे खास संदेश जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर सारी कमियों को दूर कर सकते हैं.

सुख और दुःख जीवन के रंग है
सब सही है अगर श्रद्धा संग है
गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं
हैप्पी गंगा दशहरा कहने का ये नया ढंग है
गंगा दशहरा की शुभकामनाये

हर हर गंगे..!!
भारत माता के ह्रदय से निकल कर सभी पापों का नाश करने वाली
माँ गंगा को शत शत नमन्…
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं.

नदियों के जल जब निर्मल होंगे,
गंगा जल अमृत बन जाएगा।
जन-जन में जब आस जागेगी,
गंदगी न कोई फैलाएगा।
मुर्दाघाट जब अलग बनेगा,
कोई लाश नहीं दफनाएगा।
स्नान हेतु लोग आया करेंगे,
कर के स्नान चले जाएंगे।
फिर दूषित न हो पाएगा,
सब जल में दीप जलाएंगे।
हर-हर गंगा लोग करेंगे,
फिर वह मौसम आएगा।

हर हर गंगे..!! गंगा दशहरा की हार्दिक बधाई

ये पल हो सुनहरा
दुनिया में नाम हो रोशन तुम्हारा
दूसरों को दिखाओ तुम किनारा
हैपी गंगा दशहरा

हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा

हर हर गंगे..!! गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Source : News Nation Bureau

Ganga Dussehra ganga dussehra 2020 ganga dussehra importance Ganga Dussehra wishes
Advertisment
Advertisment
Advertisment