Ganga Dussehra 2024: ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी त्योहारों का विशेष महत्व होता है. इन्हीं में से एक गंगा दशहरा है, जो हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस तिथि को हिंदू धर्म में बेहद ही शुभ माना जाता है. गंगा दशहरा के दिन मां गंगा कि पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही इस दिन स्नान-दान भी किया जाता है. वहीं, ज्योतिष की मानें तो इस बार गंगा दशहरा पर 100 वर्षों बाद दुर्लभ योग का निर्माण होने जा रहा है. इस साल गंगा दशहरा पर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, हस्त नक्षत्र और रवि योग का संयोग बनेगा. ज्योतिष के अनुसार, अगर इन शुभ योगों में कोई कार्य किया जाए तो ये अति शुभ साबित हो सकते हैं. इसके अलावा इन शुभ संयोग के प्रभाव से कुछ राशि वाले जातकों की चांदी कटेगी. तो चलिए जानते हैं कहीं आपकी राशि तो नहीं इनमें शामिल.
गंगा दशहरा 2024 पर इन राशियों की चमकेगी किस्मत
1. मेष राशि
गंगा दशहरा पर बन रहे अद्भुत संयोग मेष राशि वालों के जीवन में खुशियां लेकर आएगा. बिजनेस में लाभ मिलेगा. आपके भाग्य में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. सुख-समृद्धि का आगमन होगा.
2. मिथुन राशि
गंगा दशहरा, मिथुन राशि वाले जातकों के लिए शुभ साबित होगा. व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा. इस दौरान बिगड़े काम बनने लगेंगे. अचानक धन लाभ होगा. आय में इजाफा होगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
3. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों के लिए गंगा दशहरा खुशियों की सौगात लेकर आएगा. अचानक से धन लाभ होगा. व्यापारी भी मोटा मुनाफा कमाएंगे. कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन बेहतर होगा. इस राशि के जातकों की एकाग्रता बढ़ेगी.
4. तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए गंगा दशहरा लाभदायक साबित होगा. इस दौरान आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे. पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा. कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी.
5. कुंभ राशि
कुंभ राशि को लाभ ही लाभ मिलने वाला है. आपके आय में वृद्धि होगी. आमदनी का नया जरिया मिलेगा. धन प्राप्ति के योग बनेंगे. अगर आप कहीं निवेश करना चाहते हैं समय शुभ है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. व्यवसायी जातकों को भी लाभ मिलेगा.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau