आज पूरे देश में गंगा दशहरा मनाया जा रहा है। वाराणसी, हरिद्वार समेत कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस बार गंगा दशहरा हस्त नक्षत्र में पड़ रहा है, जोकि बेहद खास है।
गंगा दशहरा पर भगवान शिव और विष्णु की पूजा की जाती है। साथ ही मां गंगा का पूजन किया जाता है।
ये भी पढ़ें: Ramadan Special: कटलेट और शाही टुकड़े से खोले इफ्तारी
कैसे करें पूजन
पुराणों के मुताबिक, गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करें। अगर गंगा नदी नहीं है तो आप किसी भी नदी में स्नान कर सकते हैं। इसके बाद 'ओम नम: शिवाय' का जाप करें। भगवान सूर्य को जल अर्पित करें और हर-हर गंगे का उच्चारण करें।
क्यों मनाते हैं गंगा दशहरा
ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को राजा भागीरथ मां गंगा को धरती पर लाए थे। पुराणो के अनुसार, यह तिथि सनातन धर्मियों के लिए पापों से मुक्त होने की सबसे शुभ और अहम तिथि मानी जाती है।
ये भी पढ़ें: एनर्जी से लेकर इम्यूनिटी तक बढ़ाती है सूजी.. जानिए ये 5 फायदे
Source : News Nation Bureau