Advertisment

Shri Ganesh Aarti: यहां पढ़ें भगवान गणेश की 3 आरतियां, जय गणेश देवा से ले कर सुखकर्ता दुखहर्ता और शेंदुर लाल चढ़ायो...

Shri Ganesh Aarti: भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए भक्त पूजा के समय उनकी आरती गाते हैं. गणेश जी की 3 तरह की आरतियां मुख्य रूप से पूजा के समय गायी जाती हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Shri Ganesh Aarti

Shri Ganesh Aarti

Advertisment

Shri Ganesh Aarti: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के समय देवी-देवताओं की आरती करने की परंपरा सदियों पुरानी. ऐसा माना जाता है कि बिना आरती किए आपकी पूजा पूरी नहीं होती. कुछ लोग तो ये भी मानते हैं कि अगर आपने आरती ही कर ली तो आपकी पूजा पूरी मानी जाती है. भगवान गणेश की कई अलग अलग आरतियां है जो लोग करते हैं. कुछ जगहों पर जय गणेश देवा आरती लोग गाते हैं तो कहीं सुखकर्ता दुखहर्ता आरती सुनने को मिलती है. महाराष्ट्र की ओर अगर आप जाएं तो वहां आपको ज्यादातर लोग शेंदुर लाल चढ़ायो आरती गाते हुए मिलेंगे. आप इनमें से जो भी आरती पढ़ते हैं या गाना पसंद करते हैं उसके बोल हम यहां आपको बता रहे हैं. आपकी पूजा में कोई भूल न हो जाए इसलिए आप ये बोल ध्यान से पढ़ते हुए भगवान गणेश की आरती कर सकते हैं. 

जय गणेश देवा आरती (Jai Ganesh Deva Aarti Lyrics)

Jai Ganesh Deva Aarti Lyrics

आरती करते समय मन में पूरी श्रद्धा होनी चाहिए. शरीर और मन दोनों को शुद्ध रखें और आरती करते समय भगवान गणेश के प्रति प्रेम और भक्ति का भाव अगर आपके मन में हो तो बप्पा तक आपकी मुराद पहुंचने में समय नहीं लगेगा.

सुखकर्ता दुखहर्ता आरती (Sukh Karta Dukh Harta Aarti Lyrics)

Sukh Karta Dukh Harta Aarti Lyrics

शास्त्रों के अनुसार सुबह के समय आरती करने से दिन भर शुभ फल मिलते हैं. जो लोग शाम के समय आरती करते हैं उनका मन शांत रहता है और रात के समय उन्हें अच्छी नींद आती है. विशेष अवसरों पर जैसे गणेश चतुर्थी, बुधवार आदि विशेष अवसरों पर आरती करने का विशेष महत्व है.

शेंदुर लाल चढ़ायो आरती (Shendur Lal Chadhayo Aarti Lyrics)

Shendur Lal Chadhayo Aarti Lyrics

आप गणेश जी की कोई भी आरती गा सकते हैं. आरती के बोल कई भाषाओं में उपलब्ध हैं. आप अपनी पसंद की कोई भी आरती गा सकते हैं. भगवान गणेश की आरती करना एक बहुत ही पवित्र अनुष्ठान है. यह न केवल हमें आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करता है बल्कि हमारे जीवन में कई प्रकार के लाभ भी लाता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी कब है, नोट करें गणेश जी को बैठाने का शुभ मुहूर्त

Religion News in Hindi lord ganesha aarti Ganesh Aarti ganesh aarti in hindi रिलिजन न्यूज ganesh chaturthi 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment