पूरे देश में बेहद धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. सैंकड़ों भक्त मंदिरों में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. दस दिन बाद घरों में विराजमान बाप्पा अनंत चतुर्दशी के दिन अपने घर वापिस चलाए जाएंगे. दसवें दिन आज देश में धूमधाम से बप्पा का जन्मदिन मनाया जाएगा और ग्यारवहें दिन उन्हें विसर्जित कर दिया जाएगा. गणेश जी को 'बुद्धि' के देव भी कहते है साथ ही उन्हें सभी देवों से पहले पूजने की भी प्रथा प्रचलित है. इसके साथ ही गौरी पुत्र गणपति को हर शुरुआती काम में भी पूजने की भी मान्यता प्रचलित है.
देखें बप्पा को विसर्जित करते भक्त-