बुद्ध पूर्णिमा 2017: आज की फास्ट लाइफ में भी गौतम बुद्ध के विचार आते हैं काम..आप भी पढ़ें

गौतम बुद्ध अपने परिवार को छोड़कर संसार को दुखों से मुक्ति दिलाने के मार्ग की तलाश में निकल पड़े थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
बुद्ध पूर्णिमा 2017: आज की फास्ट लाइफ में भी गौतम बुद्ध के विचार आते हैं काम..आप भी पढ़ें

गौतम बुद्ध के ऐसे विचार..जो बदल देंगे आपका जीवन (फाइल फोटो)

Advertisment

'अपने मोक्ष के लिए खुद ही कोशिश करें..दूसरों पर निर्भर न रहें और खुद में विश्वास रखना कोई धर्म नहीं है..यह जीवन की राह है' गौतम बुद्ध ने कुछ ऐसी ही बातें बरसों पहले बोली थीं, जो आज भी सही हैं।

गौतम बुद्ध अपने परिवार को छोड़कर संसार को दुखों से मुक्ति दिलाने के मार्ग की तलाश में निकल पड़े थे। वह ऐसे सवालों के जवाब की खोज पर निकल पड़े थे, जिनका जवाब संतों और महात्माओं के पास भी नहीं था। बौद्ध धर्म को पूरी दुनिया में करीब 50 करोड़ लोग मानते हैं और उनके विचार आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: बुद्ध पूर्णिमा 2017: कल धूमधाम से मनाई जाएगी गौतम बुद्ध की जयंती, जानें कैसे करें पूजन

गौतम बुद्ध के कुछ अनमोल विचार:

1. यह संसार दुखों और दर्द से भरा हुआ है। इन दुखों का कारण हमारी इच्छाए हैं और इन पर काबू पा लेने से दुखों का नाश हो जाता है।

2. क्रोध को पालना नहीं चाहिए। इसे रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकड़े रहने के समान है। इसमें आप ही जलते हैं।

3. अतीत पर ध्यान मत दो, हमेशा भविष्य के बारे में सोचे और अपने मन को वर्तमान पर केंद्रित करें।

4. जिस तरह तूफान के पहाड़ को नहीं हिला सकता है। ठीक वैसे ही तारीफ या आलोचना महान व्यक्ति को प्रभावित नहीं करता है।

ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा 2017: जानें कैसे हुआ कायाकल्प और किस रास्ते से जल्द होंगे बाबा के दर्शन

5. हमें अपनी गलतियों की सजा भले ही तुरंत ना मिले, लेकिन कभी न कभी जरूर मिलती है।

6. हमेशा कोशिश करें कि कभी भी किसी के दुख का कारण न बनें।

7. जीवन में हजार लड़ाईयां जीतने से बेहतर है कि तुम खुद पर विजय प्राप्त करो। फिर जीत हमेशा तुम्हारी होगी और इसे तुमसे कोई छीन नहीं सकता।

8. किसी उद्देश्य या लक्ष्य तक पहुंचने से ज्यादा अहम है, उस यात्रा को अच्छे से पूरा करें।

ये भी पढ़ें: स्वाद ही नहीं सौंदर्य को भी बढ़ाता है सरसों तेल

9. कभी भी बुराई को बुराई से खत्म नहीं कर सकते हैं। इसे सिर्फ प्रेम से ही समाप्त किया जा सकता है और यही सच है।

10. आप चाहें कितनी अच्छी किताबें पढ़ लें, कितने अच्छे शब्द सुन लें, लेकिन तब तक आप उनको अपने जीवन में नहीं अपनाते, तब तक उसका कोई फायदा नहीं है।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

gautam buddha Budh Purnima
Advertisment
Advertisment
Advertisment