Advertisment

दिवाली पर घर आए ड्राई फ्रूट्स से दूर करें ग्रह दोष, जानें इन्हें खाने के फायदे

जब आपको कोई ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट करता है तो इसे शुभ माना जाता है. खासकर दिवाली पर इसे धनलक्ष्मी के संकेत से जोड़ा जाता है. यही ड्राई फ्रूट्स आपके 9 ग्रहों की स्थिति को कुंडली में और भी मजबूत कर सकते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
make 9 planets strong by eating dry fruits

Make 9 Planets Strong By Eating Dry Fruits( Photo Credit : freepik.com)

Advertisment

Make 9 Planets Strong By Eating Dry Fruits: दिवाली जा चुकी है और इस त्योहार पर मिठाई के साथ लोग एक दूसरे से खूब ड्राई फ्रूट्स भी गिफ्ट करते हैं. काजू, बादाम, पिस्ता जैसे कई ड्राई फ्रूट्स आपके घर जरूर आए होंगे. जिन्हें आपने पूजा में भी रखा होगा. अब आपको दिन के हिसाब से कौन सा ड्राई फ्रूट खाना चाहिए ये जान लें. आपके ग्रहों की अशुभ स्थिति भी आपको शुभ परिणाम देने लगेगी. इतना ही नहीं किस ड्राई फ्रूट को आपको किस तरह खाना चाहिए और उससे आपको क्या स्वास्थय लाभ मिलेंगे ये भी जान लें. 

सोमवार को खाएं काजू - सोमवार का दिन चंद्र ग्रह से जुड़े उपायों के लिए उपयुक्त माना जाता है. इस दिन सफेद चीज़ों का ग्रहण करना चाहिए. काजू खाने से आपकी कुंडली में बैठा चंद्र ग्रह आपको शुभ फल देने लगता है. 

मंगलवार को खाएं बादाम- मंगलवार को बादाम खाना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि मंगल ग्रह की स्थिति को कुंडली में मजबूत करने के लिए मंगलवार के दिन बादाम खाने चाहिए.

बुधवार को खाएं पिस्ता - भगवार गणेश को समर्पित बुधवार के दिन हरे रंग का विशेष महत्व होता है. इस दिन पिस्ता खाना शुभ माना जाता है. गाय को हरा चारा खिलाने से भी बुध के शुभ परिणाम मिलते हैं और तरक्की के मार्ग खुलते हैं. 

गुरुवार को खाएं केसर - गुरुवार के दिन केसर का दान करना और केसर का सेवन करना बहुत शुभ माना जाता है. भगवान विष्णु को समर्पित इस दिन पीली चीज़ों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. 

शुक्रवार को खाएं नारियल - माता लक्ष्मी की श्रीफल यानि नारियल बेहद प्रिय है. शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है ऐसे में नारियल खाने से आपकी कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है जिससे सुख और ऐश्वर्य जीवन में आता है. 

शनिवार को खाएं अंजीर - शनिवार के दिन अंजीर का सेवन करने से खून की कमी दूर होती है साथ ही शनि ग्रह की कृपा भी आप पर होने लगती है. 

रविवार को खाएं अखरोट - सूर्यदेव को समर्पित संडे के दिन आपको अखरोट का सेवन सुबह उठकर सबसे पहले करना चाहिए. इस दिन पूजा में भी इसी प्रसाद का भोग लगाकर खाने से आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. जिससे समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Source : News Nation Bureau

Dry Fruits 7 days dry fruits dry fruits astrology make 9 planets strong by eating dry fruits 9 planets
Advertisment
Advertisment