हर इंसान के शरीर पर कहीं न कहीं तिल (Mole) जरूर होता है. जिसे लोग खूबसूरती से जोड़कर देखते हैं. ये हमारे शरीर पर काले निशान के होते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में इन तिलों (Which mole indicates luxurious life ) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. जिनमें कुछ तिल शुभ होते हैं. तो, वहीं कुछ अशुभ फल भी देते हैं. इस शास्त्र के अनुसार हर तिल से जुड़ी कुछ खास बातें होती हैं. कुछ लोग तिल (Which mole is lucky) को सिर्फ एक काला निशान समझते हैं तो कुछ इसे भविष्य की घटनाओं से जोड़कर देखते हैं. तो, चलिए आपको बताते हैं कि शरीर की किन-किन जगहों पर तिल (4 types of moles) शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़े : Attractive Girls Name Alphabets: इन अक्षरों से शुरू होता है जिन लड़कियों का नाम, होती हैं आकर्षित और बनाती हैं अलग पहचान
अंगूठे पर तिल
अगर किसी के अंगूठे पर तिल (Mole On Thumb) होता है तो, वो इंसान वाकई में बहुत किस्मत वाला होता है. अंगूठे पर तिल वाले लोगों को काफी चतुर और बुद्धिमान माना जाता है.
बाएं गाल पर तिल
बाएं गाल पर तिल (Mole On The Left Cheek) वाले लोगों की ख्वाहिशें काफी बड़ी होती हैं. ये लोग अपने जीवन में काफी कुछ करना चाहते हैं और बदलते वक्त के साथ-साथ कई नई चीजें एक्सप्लोर करते रहते हैं. इन लोगों का दिमाग भी बहुत तेज होता है.
यह भी पढ़े : Sankashti Chaturthi 2022 Shubh Muhurat, Puja Vidhi, Importance: संकष्टी चतुर्थी के दिन अपनाएं ये पूजा विधि, गणेश जी करेंगे हर मनोकामना पूरी
सीधी आंख पर तिल
जिन लोगों की सीधी आंख पर तिल होता है. वे लोग बहुत कामुक होते हैं. इसके अलावा ये लोग प्यार के मामले में काफी भावुक और नाजुक होते हैं. सीधी आंख पर तिल (Mole On Right Eye) वाले लोग खुद पर निर्भर रहने के बजाय दूसरों की मदद पर निर्भर रहते हैं.
होंठ पर तिल
होंठ पर तिल (Mole On Lip) होने के दो मतलब हो सकते हैं. अगर आपके होंठ के दाहिनी ओर तिल होता है तो, आप जो भी काम करते हैं. उसमें सफलता जरूर हासिल करते हैं. लेकिन, अगर आपके होंठ के बाईं ओर तिल है तो आपका व्यक्तित्व कामुक है. जिसकी वजह से इन लोगों को इस कारण से कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.