Grah Gochar February 2024: फिलहाल साल 2024 का दूसरा माह फरवरी चल रहा है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो फरवरी माह बेहद महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि इस माह कई ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. जी हां इस महीने कई ग्रह गोचर करने वाले हैं. इस गोचर से कुछ राशियों के जातकों को लाभ भी मिलने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फरवरी माह में मेष राशि, वृषभ राशि , तुला राशि, मकर राशि, कुंभ राशि वाले जातकों को काफी लाभ मिलने वाला है. तो चलिए जानते हैं फरवरी माह कौन-कौन से ग्रह अपनी चाल बदलेंगे.
फरवरी में इन ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन (Grah Gochar February 2024)
1. शुक्र गोचर 2024 (Shukra Gochar 2024)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र गोचर 12 फरवरी 2024 दिन सोमवार को राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिष की मानें तो 12 फरवरी को शुक्र गोचर सुबह 4 बजकर 41 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
2. शनि गोचर 2024 (Shani Gochar 2024)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को शनि ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. 11 फरवरी को शनि ग्रह देर रात 01 बजकर 55 मिनट पर कुंभ राशि में अस्त होने जा रहा हैं.
3. सूर्य ग्रह 2024 (Surya Gochar 2024)
नवग्रहों में सूर्य ग्रह को राजा माना गया है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को सूर्य ग्रह दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे
4. बुध गोचर 2024 (Budh Gochar 2024)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 20 फरवरी 2024 को बुध गोचर सुबह 05 बजकर 48 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
इन ग्रहों का हो चुका है गोचर
1. बुध गोचर 2024 (Budh Gochar 2024)
01 फरवरी 2024 को बुध ग्रह का मकर राशि में गोचर हो चुका है. ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह 01 फरवरी 2024 को दोपहर 02 बजकर 08 मिनट पर गोचर हो चुका है.
2. मंगल ग्रह गोचर 2024 (Mangal Gochar 2024)
05 फरवरी 2024 को मंगल ग्रह का मकर राशि में गोचर हो चुका है. ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह 5 फरवरी 2024 को रात 09 बजकर 07 मिनट पर गोचर हो चुका है.
इन राशियों की चमकेगी किस्मत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फरवरी माह में मेष राशि, वृषभ राशि , तुला राशि, मकर राशि, कुंभ राशि वाले जातकों को काफी लाभ मिलने वाला है. ज्योतिष की मानें तो इन राशियों को निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. व्यापार में भी खूब आए बढ़ेंगे. कुछ जातकों की सरकारी नौकरी भी लग सकती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau