नया साल आने ही वाला है. इस साल के अंत में 30 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगा था तो 14 दिसंबर को सूर्यग्रहण लगने वाला है. नए साल में भी ग्रहण दो चंद्र ग्रहण (Chandra grahan 2021) और दो सूर्य ग्रहण (Surya grahan 2021) लगने वाले हैं. आज हम आपको बताएंगे कि नए साल में कब-कब सूर्यग्रहण और कब-कब चंद्रग्रहण लगने वाला है. साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि सूर्य और चंद्रग्रहण का किन देशों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
नए साल का पहला सूर्य ग्रहण : नए साल यानी 2021 में दो सूर्य ग्रहण लगने वाले हैं. 10 जून 2021 को पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. इस सूर्यग्रहण का उत्तरी अमेरिका के उत्तरी भाग, यूरोप और एशिया में आंशिक और उत्तरी कनाडा, ग्रीनलैंड और रूस में पूर्ण रूप से अपना प्रभाव डालेगा. यह ग्रहण भारत को आंशिक रूप से प्रभावित करेगा.
नए साल का दूसरा सूर्य ग्रहण : 4 दिसंबर यानी 2021 के अंतिम महीने में दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा. इस सूर्य ग्रहण का असर दक्षिण अफ्रीका, अंटार्कटिका, अटलांटिक के दक्षिणी भाग, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में सर्वाधिक होगा. इस सूर्य ग्रहण की भारत में दृश्यता शून्य होगी, इसलिए भारत में इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल प्रभावी नहीं होगा.
नए साल का पहला चंद्र ग्रहण : 26 मई 2021 को पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. करीब पांच घंटे का यह पूर्ण चंद्र ग्रहण दोपहर करीब 02:17 बजे से शाम 07:19 बजे तक लगेगा. इस ग्रहण का प्रभाव पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका में होगा. भारत में यह उपच्छाया की तरह देखा जाएगा.
नए साल का दूसरा चंद्र ग्रहण : 19 नवंबर 2021 को दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा. करीब 6 घंटे का यह चंद्र ग्रहण दिन के 11:30 बजे से शाम 05:33 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस चंद्र ग्रहण की दृश्यता भारत, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में होगी.
Source : News Nation Bureau