Advertisment

Shivling Ke Upay: अनाज के 108 दाने आपको बना सकते हैं मालामाल, शिवलिंग का ये उपाय है बेहद चमत्कारी

Shivling Ke Upay: अगर आप जीवन में तरक्की चाहते हैं और किसी तरह के पाप बोध से ग्रस्त हैं तो दिवाली से पहले आने वाला ये सोमवार आपके लिए बेहद शुभ है.

author-image
Inna Khosla
New Update
Shivling Ke Upay

Shivling Ke Upay

Advertisment

Shivling Ke Upay: शिवलिंग पर जल चढ़ाने या बेलपत्र जैसे कुछ अन्य चीज़ें चढ़ाने के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा, पढ़ा होगा या किया भी होगा. लेकिन क्या आप अनाज के 108 दानों के चमत्कारी उपाय के बारे में जानते हैं. शास्त्रों में बताए गए ये उपाय भोले शंकर को प्रसन्न् करने के लिए बेहद चमत्कारी हैं. खासकर दीवाली से पहले अब जो सोमवार आने वाला है, अगर आप ये उपाय 28 अक्टूबर को यानि दीवाली से पहले आने वाले सोमवार के दिन करते हैं तो इससे आपकी बड़ी से बड़ी समस्याओं का निवारण हो सकता है. ये उपाय क्या हैं और आपको कैसे विधिपूर्वक करने चाहिए आइए ये भी जान लेते हैं. 

आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने वाला उपाय 

अगर आपकी आर्थिक हालत बिगड़ती जा रही है या आप इसे और बेहतर बनाना चाहते हैं तो आप खासकर दीवाली से पहले अब जो सोमवार आ रहा है उस दिन किसी भी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर 108 दानें साबुत चावल के चढ़ाएं और अपनी मनोकामना मन में कहें. ध्यान रखें कि चावलों का कोई भी दाना खंडित नहीं होना चाहिए. इसके बाद आप जब दीवाली की पूजा पर बैठें तो अपनी इसी मनोकामना को दोहराएं. कुछ ही समय में आपको ये समझ आ जाएगा कि आर्थिक स्थिति ठीक होनी या बेहतर होनी शुरू हो गयी है. 

समाज में या घर परिवार में मान-सम्मान चाहते हैं ? 

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको जो इज्जत मिलनी चाहिए समाज में या घर परिवार में वो नहीं मिलती तो आप भी ये उपाय अगले सोमवार के दिन जरूर करें. किसी भी शिव मंदिर में शिवलिंग पर 108 दानें गेहूं के चढ़ाएं. इससे आपकी धन वृद्धि के रास्ते को खुलेंगे ही साथ ही आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. 

पाप दोष मुक्ति के लिए 

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपसे जाने या अनजाने में कोई पाप हो गया है तो आप परेशान न हों. आपकी इस परेशानी का हल भी आप अगले सोमवार के दिन कर सकते हैं. सफेद तिल के 108 दाने लें और उसे शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद चढ़ाएं और अपने पापों की माफी मांगे.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Shivling Shivling upay shivling at home
Advertisment
Advertisment
Advertisment