Advertisment

Gupt Navratri Upay 2023: गुप्त नवरात्रि के दौरान कर लें मात्र ये उपाय, सभी काम होंगे सम्पन्न

सालभर में कुल चार नवरात्रि आती है. जिन्में दो बड़ी नवरात्रि आती है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Gupt Navratri Upay 2023

Gupt Navratri Upay 2023( Photo Credit : social media )

Advertisment

Gupt Navratri Upay 2023: सालभर में कुल चार नवरात्रि आती है. जिन्में दो बड़ी नवरात्रि आती है. जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि शामिल है. इसके अलावा दो नवरात्रि जिसे गुप्त नवरात्रि के रूप में जाना जाता है. वे माघ और आषाढ़ माह में आती है. गुप्त नवरात्रि तंत्र विद्या के लिए खास मानी जाती है. बता दें इ बार नवरात्रि की शुरुआत दिनांक 19 जून से होने जा रही है और इसका समापन दिनांक 28 जून को होगा. ऐसा कहते हैं कि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा और अराधना करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है. इसके अलावा गुप्त नवरात्रि के दौरान कुछ उपाय करने से व्यक्ति को सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में गुप्त नवरात्रि के दौरान कुछ उपायों को करने के बारे में विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Grah Dosh Upay 2023 : अगर कुंडली में ग्रहों की स्थिति है अशुभ, तो इन पेड़ों की जड़ से करें ये उपाय

गुप्त नवरात्रि के दिन करें ये उपाय 

1. ज्योतिष शास्त्र में गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को पूजा के दौरान लाल रंग का जरूर चढ़ाना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि लाल रंग का फूल चढ़ाने से मां खुश होकर व्यक्ति की सभी हर मनोकामना पूरी करती है. 
2. आपको बता दें कि गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल रंग के फूल के साथ श्रंगार का सामान भी भेंट अवश्य भेंट करना चाहिए. ऐसा कहते हैं कि इससे मां सुहागन होने का आशीर्वाद देती है.
3. गुप्त नवरात्रि के 9 दिन घर में लौंग और कपूर से आरती करें. इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहक चली जाती है औक जीवन में खुशहाली आती है. 
4. गुप्त नवरात्रि में सरसों के तेल से दीपक जला कर मां दुर्गा के इस मंत्र का जाप करने से वह जल्द प्रसन्न होती हैं
'ॐ दुं दुर्गायै नमः' 
5.  ज्योतिषीयों की मानें तो गुप्त नवरात्रि के नवमी के दिन नौ कन्याओं को मखाने की खीर खिलाएं और दक्षिणा देकर पैर छूएं. इससे करियर में सफलता मिलती है.
6. गुप्त नवरात्रि में 9 गोमती चक्र को लेकर उन्हें घर के मंदिर में मां दुर्गा के सामने रख दें और नवरात्रि के अंतिम दिन इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. इससे आपको जरूर धन लाभ होगा. 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Gupt Navratri 2023 gupt navratri puja vidhi Ashadha Gupt Navratri Upay 2023 gupt navratri kab hai
Advertisment
Advertisment
Advertisment