Guru Chandal Yoga: 22 अप्रैल को बनने जा रहा है गुरु चंडाल योग, 4 राशि वाले हो जाएं सावधान

दिनांक 22 अप्रैल दिन शनिवार को गुरु चंडाल योग बनने जा रहा है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Guru Chandal Yoga

Guru Chandal Yoga( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Guru Chandal Yoga : दिनांक 22 अप्रैल दिन शनिवार को गुरु चंडाल योग बनने जा रहा है. यह योग तब बनता है, जब गुरु और राहु युति बनाते हैं. ये 7 महीने तक रहने वाला है. इसका असर सभी राशियों पर भी पड़ेगा. जो शुभ और अशुभ साबित होगा. बता दें, सूर्य ग्रह दिनांक 04 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश किए. जिससे कई राशियों के लिए ये योग बहुत सामान्य रहेगा. लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनके ऊपर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में गुरु चांडाल योग बनने से किन राशियों को सावधान रहना होगा, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Swastik Significance 2023 : अगर पाना चाहते हैं सभी बाधाओं से छुटकारा, तो इस दिशा में बनाएं स्वास्तिक

गुरु चंडाल योग बनने से इन राशियों को रहना होगा सावधान 

1. मेष राशि 
मेष राशि वाले जातकों के लिए गुरु चंडाल योग अशुभ माना जा रहा है. अपने स्वास्थ्य का आपको खास ख्याल रखना है. आपको आर्थिक नुकसान भी होने की संभावना है. आपका मन हमेशा विचलित रहेगा. आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

2. मिथुन राशि 
मिथुन राशि वालों के लिए गुरु चंडाल योग अशुभ साबित होगा. आर्थिक नुकसान होने की भी संभावना है. आपको कहीं से अशुभ समाचार मिल सकता है. धैर्य से काम लें, सब अच्छा होगा. कोई भी काम सोच-समझकर करें.

3. धनु राशि 
धनु राशि के जातकों के लिए गुरु चंडाल योग अशुभ रहेगा. आपको धन हानि भी होने की संभावना है. किसी पर जल्दी भरोसा करने से बचें. आपको अज्ञात भय सता सकता है. अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें. अपनी वाणी पर संयम रखें. 

4. कन्या राशि 
कन्या राशि वालों के लिए गुरु चंडाल योग ठीक नहीं माना जा रहा है. किसी से उधार लेन-देन करने से बचें. भगवान शिव पर जलाभिषेक करें. ये समय आपके लिए ठीक नहीं है. पारिवारिक जीवन सुखमय नहीं रहेगा. आपके काम में कोई बाधा उत्पन्न हो सकती है. 

गुरु चंडाल योग से बचने के लिए करें ये उपाय 
इससे योग से बचने के लिए गाय को चारा खिलाएं. कुत्ते को रोटी दें और केले के पौधे की पूजा करें. साथ ही भगवान शिव पर जलाभिषेक करें. उन्हें बेलपत्र चढ़ाएं. महामृत्युंजय मंत्र का जाप अवश्य करें. इससे आपको तुरंत लाभ होगा. 

Dharma news nation videos news nation live न्यूज़ नेशन news nation live tv राशिफल guru chandal yoga aastha गुरु चांडाल योग
Advertisment
Advertisment
Advertisment