इस दिन मनाई जाएगी गुरु गुरुगोविंद सिंह की जयंती, जानें उनके जन्म से जुड़ा किस्सा

2 जनवरी 2020 को सिखों के 10वें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी की जयंती मनाई जाएगी. वहीं नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक, 5 जनवरी को गुरुगोविंद सिंह का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
इस दिन मनाई जाएगी गुरु गुरुगोविंद सिंह की जयंती, जानें उनके जन्म से जुड़ा किस्सा

Guru Gobind Singh Jayanti 2020( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

2 जनवरी 2020 को सिखों के 10वें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी की जयंती मनाई जाएगी. वहीं नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक, 5 जनवरी को गुरुगोविंद सिंह का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. मान्यता के अनुसार, पौष शुक्ल सप्तमी तिथि को 1666 ई. में 26 दिसंबर को माता गुजरी देवी ने बिहार के पटना में जन्म दिया था. साल 2020 में ये तारीख 2 जनवरी होने की वजह से पूरे देश में गुरुगोविंद सिंह की जयंती इसी दिन मनाई जाएगी.

बताया जाता है कि बचपन में गुरुगोविंद सिंह का नाम गोविंद राय था. वहीं जिस जगह पर उनका जन्म हुआ था उसे अब पटना साहिब के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी पटना में 4 साल तक अपने परिवार के साथ पटना में रहे थे. गुरुगोविंद सिंह जी को 29 मार्च 1676 ई. को 10वां गुरु बनाया गया था. 

ये भी पढ़ें: Panchang 2020: यहां देखें साल 2020 के सभी तीज त्योहार और शुभ मुहूर्तों की लिस्ट

प्राचीन कथा की माने तो इनके पिता तेगबहादुर जी सिखों के 9वें गुरु थे, जो असम में धर्मोपदेश के लिए गए थे. वहीं बताया जाता है इनके पिता गुरु तेगबहादुर ने मुगल काल के समय धर्म परिवर्तन करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद  मुगल बादशाह औरंगजेब ने उनका सिर कलम कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi sikh Sikh Guru Guru Govind Singh Jayanti 2020 Guru Govind Singh Jayanti
Advertisment
Advertisment
Advertisment