Advertisment

Guru Grah Upay: कुंडली में गुरु ग्रह को कैसे करें मजबूत? तुरंत करें ये महाउपाय, मिलेगा धन-दौलत

Guru Grah Upay: ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होने पर जातक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे पहचानें की आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है साथ ही जानें कमजोर गुरु के लक्षण और उपाय.

author-image
Sushma Pandey
एडिट
New Update
Guru Grah Upay

Guru Grah Upay( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

Guru Grah Upay: वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह को सबसे शुभ माना गया है. कहा जाता है कि अगर कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत है तो जातक को हर काम में सफलता मिलती है. साथ ही भाग्य का भरपूर साथ मिलता है. कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होने पर विवाह समय से होता है, घर-परिवार में खुशियों का माहौल रहता है. लेकिन अगर किसी की कुंडली में गुरु कमजोर स्थिति में है तो इससे जातक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विवाह में बाधा आती है, घर में  नकारात्मकता आती हैं, जातक को हर काम में असफलता मिलती है. ऐसे में अगर आप कमजोर गुरु को मजबूत करना चाहता हैं तो आपको कुछ ज्योतिष उपाय जुरूर करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि कैसे पहचानें की आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है साथ ही जानें कमजोर गुरु के लक्षण और उपाय. 

कमजोर बृहस्पति के लक्षण

1. अगर आपके सपने में बार-बार सांप दिखाई दें तो यह कुंडली में खराब बृहस्पति का संकेत माना जाता है.

2. लगातार बालों का झड़ना भी कुंडली में कमजोर गुरु का संकेत माना जाता है.

3. पैसा या कोई सोने की वस्तु खो जा तो यह भी कमजोर बृहस्पति के लक्षण है.

4. अगर शादी में बाधा आ रही है तो समझें आपकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर है. 

5. गुरुवार के दिन भूलकर भी बाल-नाखून न काटें. इससे गुरु कमजोर होता है. इसके साथ ही तेल और साबून का उपयोग करने से भी बचें. 

कमजोर बृहस्पति को मजबूत कैसे करें? 

1. गुरु का प्रभाव है तो अपने माता-पिता, गुरुजन के प्रति आदर भाव रखना चाहिए और जरूरी समयों पर इनका पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए. 

2. सफेद चन्दन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर लेप को माथे पर लगाना चाहिए या टीका लगाना चाहिए. 

3. गुरुवार के दिन मंदिर में केले के पेड़ के सामने गौघृत घृ का दीपक जलाना चाहिए. 

4. गुरुवार के दिन आटे के लोयी में चने की दाल, गुड़ एवं पीसी हल्दी डालकर गाय को खिलानी चाहिए. 

5. गुरु के दुष्दुप्रभाव से बचने के लिए गुरुवार के दिन, गुरु के नक्षत्र में उपाय कीजिएगा वहीं शुभ समय होगा.

6. कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए बृहस्पति के इस मंत्र का जाप जरूर करें. मंत्र इस प्रकार है -  'ऊँ बृं बृहस्पतये नमः या  'ॐ ग्राम ग्रीम ग्रौं सः गुरुवे नमः' आपको इस मंत्र का करीब 76 हजार बार जाप करना है.

7. नियमित रूप से माथे पर चंदन या हल्दी का तिलक लगाएं. 

8. गुरुवार को गुड़, केला, गन्ना आदि का सेवन करे और दान करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi guru grah ke upay Guru Grah Upay guru grah ke shubh ashubh lakshan
Advertisment
Advertisment