Guru Grah Upay: बृहस्पति को ग्रहों का गुरु ग्रह माना जाता है. जिस भी जातक की कुंडली में ये मजबूत स्थिति में होता है उसे नाम, शोहरत और पैसा सब मिलने में देर नहीं लगती. कुछ लोगों को ये समझने में समय लगता है कि ग्रहों की स्थिति को मजबूत कैसे किया जाए. हर ग्रह शांत होगा तो मजबूत स्थिति में होगा. ऐसे में आपको गुरु की शांति के कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जो आपको नौकरी के साथ व्यापार करने में भी मदद करेंगे. एक बार गुरु की कृपा आप पर बन गयी तो आपके कामकाज़ की गति इस तरह बढ़ेगी कि आप हर ओर से धनलाभ ही लेंगे. तो आइए जानते हैं गुरु की शांति के उपाय क्या है.
बृहस्पति की शांति के लिए दान
बृहबृस्पति ग्रह की शांति के लिए जिन वस्तुओं का दान करना चाहिए उनमें चीनी, केला, पीला वस्त्र, केशर, नमक, मिठाईयां, हल्दी, पीला फूल और भोजन उत्तम कहा गया है.
बृहस्पति की शांति के लिए रत्न
इस ग्रह की शांति के लिए बृहस्पति से सम्बन्धित रत्न का दान करना भी श्रेष्ठ होता है. दान करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि दिन बृहस्पतिवार हो और सुबह का समय हो. दान किसी जरुरतमंद को कीजिए. गरीब पुरोहित को कीजिए.
बृहस्पति की शांति के लिए व्रत
बृहस्पतिवार के दिन व्रत रखना चाहिए. कमज़ोर बृहस्पति वाले को केला और पीले रंग की मिठाईयां गरीबों, पंक्षियों विशेषकर कौओं को देना चाहिए.
बृहस्पति की शांति के उपाय
गरीबों को दही चावल खिलाना चाहिए. रविवार और बृहस्पतिवार को छोड़कर सभी दिन पीपल के जड़ को जल से सिंचना चाहिए.
बृहस्पति की शांति के उपाय
गुरू, पुरोहित और शिक्षकों में बृहस्पति का वास होता है. इनकी सेवा से भी बृहस्पति के दुष्प्रभाव में कमी आती है.
तो आप अगर गुरु ग्रह की कृपा पाना चाहते हैं तो गुरु से संबंधित ये उपाय कर सकते हैं. बृहस्पति देव की कृपा अगर एक बार आप पर हो गयी तो नौकरी से लेकर व्यापार, शादी या कोई भी समस्या आपको परेशान नहीं कर पाएगी. जीवन में शांति और खुशहाली बनाए रखने के लिए समय-समय पर ऐसे उपाय करते रहने चाहिए. ग्रहों का शुभ फल हमारे जीवन की शांति और खुशियों पर बहुत प्रभाव डालता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau