Guru Ke Upay 2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह को शांत रखने के कई उपाय बताए गए हैं. इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि किन उपायों को करने से ग्रह प्रसन्न होते हैं. अब ऐसे में गुरु बृहस्पति को खुश करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. ऐसी मान्यता है कि इन उपायों को करने से जातक को आर्थिक तंगी से मुक्ति मिल जाती है और गुरु बृहस्पति प्रसन्न भी होते हैं. गुरु और बृहस्पति को धनु और मीन राशि का स्वामी माना जाता है. जिस भी जातक की कुंडली में गुरु शुभ भाव में होते हैं, उस व्यक्ति के जीवन में कभी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती है. वहीं अगर आपकी कुंडली में गुरु बृहस्पति कमजोर स्थिति में हैं, तो आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में गुरुवार के दिन किए गए कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और गुरु बृहस्पति भी आपसे प्रसन्न रहेंगे.
ये भी पढ़ें - Palmistry 2023 : हथेली पर ये निशान बनाएगा आपको धनवान, क्या आप भी तो नहीं !
गुरु बृहस्पति को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय
1. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को बेसन का लड्डू अर्पित करें. इससे गुरु दोष से मुक्ति मिलती है.
2. गुरुवार के दिन व्रत रखें और भगवान विष्णु की उपासना करें.
3. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद हल्दी की तिलक लगाएं.
4. गुरुवार के दिन विष्णुसहस्त्रनाम का जाप अवश्य करें.
ये भी पढ़ें - Kharmas 2023 : आज से खरमास शुरू, वर्जित रहेंगे सभी शुभ काम, करें ये विशेष उपाय
इन चीजों का रखें विशेष ध्यान
घर के उत्तर-पूर्व दिशा को हमेशा साफ रखना चाहिए. क्योंकि यह दिशा गुरु बृहस्पति का माना जाता है. इस दिशा में पूजा स्थल बनाना चाहिए. इस दिशा में कभी भी शौचालय नहीं बनवाना चाहिए. इस दिशा में कभी कूड़ा भी नहीं रखना चाहिए.
गुरुवार के दिन अशुभ प्रभावों के बचने के लिए गुरु यंत्र को धारण करें. इसके साथ ही आपको पुखराज अवश्य पहनना चाहिए.