आज देशभर में गुरुनानक जयंती की धूम दिखाई दे रही है. आज यानी 12 नवंबर को गुरु नानक की 550वीं जयंकी मनाई जा रही है. गुरु नानक जयंती को 'गुरु पर्व' के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन को सिख धर्म में 'प्रकाश उत्सव' भी कहा जाता है. इस खास मौके पर देशभर के गुरुद्वारा को दुल्हन की तरह सजाया जाता है तो वहीं कीर्तन और लंगर की खास व्यवस्था की जाती है. हिंदू पंचाग के मुताबिक, गुरु पर्व कार्तिक माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है जो सिखों के लिए काफी खास होता है.
इस खास मौके पर आज हम आपको बता रहे हैं वो खास संदेश और गुरु नानक की वो खास शिक्षाएं जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर इस दिन को और बी खास बना सकते हैं.
वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कमाना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में ख़ुशहाली
हो लाख-लाख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती
राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती
ज्यो कर सूरज निकलेया
तारे छुपे हनेर प्लोवा
मिटी ढूंड जग चानन होवा
काल तार्न गुरु नानक अइया
गुरु नानक देव जी दे
प्रकाश उत्सव दी लाख-लाख वादाइया
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो