हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है. दरअसल हिंदू धर्म में गुरुओं को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो गुरु ही होते हैं जो हमें सही गलत के बीच फर्क समझाते हैं. वो गुरु ही होते हैं जो हमें इस लायक बनाते हैं कि ओरों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ सकें और एक अच्छी जिंदगी जी सकें. आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) कहते हैं. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इस बार गुरु पूर्णिमा आज यानी 5 जुलाई को है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे खास संदेश लेकर आएं है जिनके जरिए आप अपने गुरुओं को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं और ये बता सकते हैं कि वो आपके लिए क्या मायने रखते हैं. पढ़िए ये मैसेज
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !
अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भबसागर से पार!
शुभ गुरु पुर्णिमा!
करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई
मां-बाप की मूरत है गुरु!
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु!
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!
Source : News Nation Bureau