Guru Purnima 2022 Guru Dosh In Kundali: आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं. हिंदू धर्म में इस दिन गुरु की पूजा की जाती है. इस बार गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई 2022 यानी कि आज मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन वेदों के रचयिता महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को वेदव्यास जी की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. इसके अलावा इस दिन को आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है. प्राचीन काल से ही गुरु को विशेष महत्व दिया जाता है. गुरु ही जीवन में सही राह पर चलना सिखाते हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र में गुरु को भगवान विष्णु और देव बृहस्पति के रूप में माना जाता है. कहा जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु कमजोर होता है तो उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन इन उपायों को करने से कुंडली में स्थित गुरु दोष दूर होता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
यह भी पढ़ें: Sawan 2022 Vrat Importance: सावन के सोमवार व्रत रखने का जानें महत्व, सुयोग्य वर होगा प्राप्त
गुरु दोष दूर करने के उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आपका कोई गुरु नहीं है तो आप भगवान श्री हरि विष्णु को गुरु मानकर गुरु पूर्णिमा के दिन उनकी पूजा-आराधना कर सकते हैं. मान्यता है कि इससे कुंडली में गुरु दोष दूर होता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में गुरु मजबूत करने के लिए 'ॐ बृ बृहस्पतये नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए. खासकर गुरुवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से इसका फल अवश्य मिलता है. गुरु पूर्णिमा से आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं.
- कुंडली में गुरु दोष को कम करने और भाग्योदय के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त पर किसी पुरोहित द्वारा घर पर गुरु यंत्र की स्थापना कराएं और प्रतिदिन इसकी पूजा करें.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कारोबार या व्यापार में लगातार हानि हो रही हो तो आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के दिन जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को पीले रंग का अनाज, पीला वस्त्र या पीली रंग की मिठाई दान करें.
- यदि किसी छात्र के मन में पढ़ाई को लेकर तनाव है या सफल न होने का भय है तो उन्हें गुरु पूर्णिमा के दिन गाय की सेवा करनी चाहिए. साथ ही इस दिन गीता का पाठ करना भी उत्तम माना गया है.