Guru Purnima 2023 : कल है गुरु पूर्णिमा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और क्या है दान का महत्व

Guru Purnima 2023 : हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का बहुत ही कास महत्व है. वहीं इस बार गुरु पूर्णिमा दिनांक 3 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है. इसलिए इसे गुरु पूर्णिमा कहा जाता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Guru Purnima 2023

Guru Purnima 2023 ( Photo Credit : social media )

Advertisment

Guru Purnima 2023 : हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का बहुत ही कास महत्व है. वहीं इस बार गुरु पूर्णिमा दिनांक 3 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा के दिन पड़ रहा है. इसलिए इसे गुरु पूर्णिमा कहा जाता है. ऐसा कहते हैं कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं है. जीवन में गुरु का बहुत ही खास महत्व है. ये हमें अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर जाने में हमारी मदद करते हैं. इस दिन भगवान विष्णु की भी खास पूजा की जाती है. बता दें, अगर आप मंदिर नहीं जो सकते हैं, तो घर पर ही भगवान शालीग्राम की पूजा करें. इस दिन उदित चंद्रमा को अर्घ्य देने का भी खास महत्व है. इससे व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में अन्न दान करने के महत्व और शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से बताएंगे.  

ये भी पढ़ें - Shani Vakri 2023 : शनिदेव के वक्री होने से इन राशि वालों के अच्छे दिन शुरू, जानें...

जानें अन्न दान का क्या है महत्व
गुरु पूर्णिमा के दिन अपे गुरु की पूजा करें, उन्हें भोजन कराएं. गुरु को पीले रंग के वस्त्र का दान करें और गुरु दक्षिणा दें. इससे आपको जीवन में सफलता मिलेगी और इस दिन अन्न दान करने का भी खास महत्व है. इससे व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. 

जानें पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है 
दिनांक 2 जुलाई दिन रविवार को शाम 05:02 मिनट पर आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत हो रही है. दिनांक 3 जुलाई दिन सोमवार को रात 11 बजकर 8 मिनट तक यह तिथि रहनेवाली है. लेकिन उदयातिथि के आधार पर गुरु पूर्णिमा दिनांक 3 जुलाई को मनाई जाएगी. वहीं इस दिन पूजन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 08:32 मिनट से 10:56 मिनट तक रहने वाला है.

इस दिन करें इस मंत्र का जाप
ॐ गुं गुरुभ्यो नम:। ॐ परमतत्वाय नारायणाय गुरुभ्यो नम:। ॐ वेदाहि गुरु देवाय विद्महे परम गुरुवे धीमहि तन्नौ: गुरु: प्रचोदयात्।

Guru Purnima 2023 Purnima ke upay donation on guru purnima guru purnima par kya upay Karen Guru Purnima ka mahatva Poornima 2023 date and tithi Guru Purnima remedies remedies of guru purnima 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment