Advertisment

Guru Pushya Yoga 2023: इस दिन इन 5 चीजों को खरीदने से मिलेगा भाग्य का साथ, बनने जा रहा है कई शुभ संयोग

हिंदू पंचांग में इस साल दिनांक 25 मई दिन गुरुवार को गुरु पुष्य योग के साथ कई दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Guru Pushya Yoga 2023

Guru Pushya Yoga 2023( Photo Credit : newsnation )

Advertisment

Guru Pushya Yoga 2023: हिंदू पंचांग में इस साल दिनांक 25 मई दिन गुरुवार को गुरु पुष्य योग के साथ कई दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. जैसे कि वृद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग. अब ऐसा संयोग दिसंबर माह में देखने को मिलेगा. इस संयोग में आप जो भी शुभ काम करेंगे, उसमें आपको कई गुना शुभ फल की प्राप्ति होगी. इस दिन आप विवाह को छोड़कर बाकी सभी मांगलिक कार्य करवा सकते हैं. अब ऐसे दिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनकी खरीदारी करने से व्यक्ति के भाग्य और धन में वृद्धि होती है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि गुरु पुष्य योग कब बनता है, इस दिन कौन सी ऐसी चीजें हैं, जिनकी खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है. 

ये भी पढ़ें - Bada Mangal 2023: बड़े मंगल पर महिलाएं गलती से भी न करें ये काम, वरना होगा भारी नुकसान

जानें कब बनता है गुरु पुष्य योग
ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र होता है, तब यह दुर्लभ गुरु पुष्य योग बनता है. जिसे गुरु पुष्य नक्षत्र भी कहते हैं. ये बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है. अगर आपको पूरे साल कोई शुभ फल की प्राप्ति नहीं हुई है, तो गुरु पुष्य योग वाले काम करने से सभी काम सिद्ध हो जाते हैं

जानें कब से कब तक है गुरु पुष्य योग
दिनांक 25 मई को गुरु पुष्य योग सूर्योदय के समय से लेकर शाम 05 बजकर 54 मिनट तक है. उसके बाद से अश्लेषा नक्षत्र पशुरु हो जाएगा. अब ऐसे में 25 मई को सुबह से लेकर शाम 05:54 बजे तक शुभ वस्तुओं की खरीदारी आप आराम से कर सकते हैं और कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते हैं.

गुरु पुष्य योग समेत बन रहे हैं 5 शुभ योग
दिनांक 25 मई को गुरु पुष्य योग समेत 5 शुभ योगों का निर्माण होने जा रहा है. इसके कारण यह दिन और भी शुभ और कल्याणकारी माना जा रहा है. 
इस दिन वृद्धि योग सुबह से लेकर शाम 06 बजकर 08 मिनट तक है.
गुरु पुष्य योग सुबह 05 बजकर 26 मिनट से शाम 05 बजकर 54 मिनट तक है.
अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी सुबह 05 बजकर 26 मिनट से शाम 05 बजकर 54 मिनट तक है. 
रवि योग सुबह 05:26 बजे से लेकर शाम 05:54 बजे तक है.

इस दिन खरीदें ये 5 चीज 

1. सोना खरीदें
सोना को सुख और समृद्धि का कारक माना जाता है. इस दिन सोना खरीदने से धन-संपत्ति और भाग्य में वृद्धि होती है. 

2. हल्दी खरीदें
गुरु पुष्य योग में हल्दी खरीदना बहुत भी शुभ माना जाता है. इसे शुभता का प्रतीक माना जाता है. अगर आप सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो हल्दी खरीद सकते हैं. 

3.  चने की दाल खरीदें
गुरु पुष्य योग में चने की दाल खरीदना शुभ फलदायी माना जाता है. इससे सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है. हल्दी और चने की दाल के अलावा आप पीले रंग के कपड़े,  पीतल और घी आदि भी खरीद सकते हैं.

4. सिक्का खरीदें
गुरु पुष्य योग वाले दिन व्यक्ति को सोने का सिक्का या फिर चांदी का सिक्का जरूर खरीदना चाहिए. यह उन्नति का कारक माना जाता है. 

5. धार्मिक पुस्तकें खरीदें
गुरु पुष्य योग में देव गुरु का प्रभाव ज्यादा होता है. अब ऐसे में आप गुरु पुष्य योग में धार्मिक पुस्तकें खरीद सकते हैं. इससे भी आपको अवश्य लाभ होगा.

Guru pushya yoga 2023 guru pushya yoga 2023 date Guru Pushya Yoga in may 2023 Guru Pushya Yoga 2023 kharidi muhurat Guru Pushya Yoga 2023 gold buying time Guru Pushya Yoga benefits
Advertisment
Advertisment
Advertisment