Guru Uday 2023 : हिंदू धर्म में गुरु देव को मांगलिक कार्यों का कारक माना जाता है. ये दिनांक 27 अप्रैल दिन गुरुवार को मेष राशि में उदय होंगे. इससे पहले दिनांक 22 अप्रैल को गुरु का मेष राशि में गोचर हो चुका है. उस समय ये अस्त थे. जिसके कारण कोई भी मांगलिक कार्य नहीं हो पा रहे थे. अब उसके बाद ये दिनांक 14 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 12 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने के साथ खरमास का समापन हो गया था. लेकिन गुरु के अस्त हो जाने के कारण विवाह और गृह प्रवेश जैसे कार्य नहीं हो पा रहे थे. इसलिए गुरु का उदित होना बहुत जरूरी है. जब गुरु उदय होते हैं, तब विवाह होता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में गुरु उदय होने से विवाह और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त कौन से हैं, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
विवाह और गृह प्रवेश के मुहूर्त 2023
मई 2023 में विवाह और गृह प्रवेश मुहूर्त
मई 2023 विवाह मुहूर्त - दिनांक 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 तक है.
मई 2023 गृह प्रवेश मुहूर्त - दिनांक 6, 11, 15, 20, 22, 29 और 31 तक है.
जून 2023 में विवाह और गृह प्रवेश मुहूर्त
जून 2023 विवाह मुहूर्त- दिनांक 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 तक है.
जून 2023 गृह प्रवेश मुहूर्त- दिनांक 12 को है.
चातुर्मास में नहीं होंगे विवाह और गृह प्रवेश
अब अप्रैल के बाद मई माह में विवाह के 13 और गृह प्रवेश के 7 शुभ मुहूर्त हैं.
जून में विवाह के 11 और गृह प्रवेश का 1 ही मुहूर्त है.
इसके बाद से चातुर्मास लग जाएगा, जिससे मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी. उसके बाद से नवंबर और दिसंबर में गृह प्रवेश तथा विवाह के शुभ मुहूर्त प्राप्त होंगे.