Guruwar Ke Upay: हर कोई चाहता है कि उसकी किस्मत के तारे चमक जाएं. रातोंरात उसकी लॉटरी निकल आए या उसे अचानक बहुत सारे धन की प्राप्ति हो जाए. क्या ऐसा हो सकता है... शायद हां, हिंदू ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय हैं जो आपके ग्रहों की चाल को आपके फायदे के लिए बदलने की ताकत रखते हैं. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. उन्हें इस संसार का रचियता कहा जाता है. कहते हैं उनके आशीर्वाद से किसी की भी किस्मत बदल सकती है. गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है. इतना ही नहीं गाय ब्रह्माण के संचालक नारायण का सीधा प्रतिनिधित्व करती है.
पद्मपुराण के अनुसार गाय में भगवान विष्णु का भी वास होता है. गाय पृथ्वी पर भगवान का साक्षात अवतार है. गुरु ग्रह को देवगुरु भी कहा जाता है. एक बार जिसकी कुंडली में ये ग्रह शुभ फल देने लगता है या मजबूत स्थिति में विराजमान होता है उस व्यक्ति के जीवन में चारों ओर से खुशियां आनी शुरु हो जाती हैं. उसकी किस्मत के तारें बुलंदियों को छूने लगते हैं. अघर आप भी चाहते हैं कि गुरु के शुभ फल आपको मिलें तो आप गुरुवार के दिन गाय के ये उपाय जरुर करें.
गुरुवार को गाय का उपाय
आप अपना भाग्य चमकाना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन गाय को गुड़ के साथ घी चुपड़ी रोटी जरुर खिलाए. ऐसा करने से आपकी किस्मत के तारे बुलंद हो जाएंगे और आपके ऊपर अगर ग्रहों की कोई बुरी दशा चल रही होगी तो वो भी ख़त्म हो जाएगी. इस उपाय को सफल बनाने के लिए आपको कम से कम 5 गुरुवार तक गाय को गुड़ और घी चुपड़ी रोटी खिलानी होगी.
गुरुवार को गोबर का उपाय
किसी कार्य विशेष के लिए जाने से पहले एक बेदाग नीबू को गाय के गोबर में दबा कर उस पर कामिया सिंदूर छिड़क दें। फिर अपने कार्य की सफलता की प्रार्थना करें और आगे बढ़ें सफलता जरुर मिलेगी.
गुरुवार मंत्र का उपाय
गुरुवार के दिन 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः' मंत्र का जाप करने से मनचाह फल मिलता है.
गाय को हिंदू धर्म में बेहद पूजनीय बताया गया है. कहते हैं गाय माता की सेवा (gaay ko roti khilane ke fayde) करने वाले को कभी कोई कष्ट नहीं होता. आप उसके सामने अगर हाथ भी जोड़ दें तो वो आपके सभी दुखों को दूर कर देती है.
इसी तरह की और जानकारी के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए.
Source : News Nation Bureau