Hanuman Chalisa Niyam: हनुमान चालीसा का पाठ करते समय भूलकर भी न करें ये गलती, वरना नहीं मिलेगा शुभ फल

पवनपुत्र हनुमानजी को कलयुग का देवता कहा जाता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Hanuman Chalisa Niyam

Hanuman Chalisa Niyam( Photo Credit : social media )

Advertisment

Hanuman Chalisa Niyam: पवनपुत्र हनुमानजी को कलयुग का देवता कहा जाता है. इन्हें लेकर ऐसी मान्यता है कि ये आज भी अमर है, कलयुग में आज भी जिंदा हैं. हनुमान जी को प्रसन्न करना सबसे आसान माना जाता है. जो व्यक्ति इनकी पूजा विधिवत करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं हनुमान जी पूरी कर देते हैं. वह व्यक्ति के सभी दुखों को हर लेते हैं. अब ऐसे में भक्त हनुमान जी को खुश करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करने से कई दोषों से व्यक्ति को मुक्ति मिल जाती है. जैसे कि पितृ दोष, मंगल दोष, राहु केतु दोष. अगर आप भी हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर आपने इनकी पूजा में छोटी सी भी गलती कर दी, तो यह बेहद नाराज हो जाते हैं और फिर व्यक्ति के जीवन में केवल परेशानियां ही आती रहती है. तो आइए आज हम आपको हनुमान चालीसा का पाठ करने से संबंधित कुछ नियमों के बारे में विस्तार से बताएंगे कि आपको किस बातों का खास ध्यान रखना है. 

ये भी पढ़ें - Shani Jayanti 2023 : शनि जयंती के दिन गजकेसरी योग के साथ बन रहा है 3 शुभ योग, 3 राशि वालों को मिलेगी नई नौकरी

हनुमान चालीसा का पाठ करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
1. हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर लें और साफ कपड़े पहनें, कोशिश करें कि लाल कपड़ा ही धारण करें. उसके बाद हनुमान जी को गंगाजल से स्नान कराएं. 
2. आप जिस आसन पर बैछकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं, वह लाल रंग का होना चाहिए. 
3. हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार और शनिवार के दिन करना चाहिए और ये लगातार 40 दिनों तक करें. साथ ही मंगलवार और शनिवार के दिन मंदिर जरूर जाएं. 
4. हनुमान चालीसा का पाठ करते समय तामसिक भोजन और मदीरा का सेवन करने से बचें. 
5. ऐसा कहा जाता है कि अगर हनुमान जी को आप खुश करना चाहते हैं, तो पहले भगवान श्री राम का नाम लें. हनुमान जी को याद कर हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत करें. 
6. हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान हनुमान जी की मूर्ति पर चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करना चाहिए. 
7. ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसे ईमानदारी से अपना जीवन जीना चाहिए. कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए. 
8. हनुमान जी के भोग में तुलसी का भोग जरूर शामिल करना चाहिए. 

hanuman chalisa Hanuman Chalisa ke Niyam hanuman chalisa on tuesday Hanuman Chalisa Importance hanuman chalisa ke fayde hanuman chalisa ke fayde bataye hanuman chalisa jaap ke fayde
Advertisment
Advertisment
Advertisment