Advertisment

Hanuman Janmotsav 2022, 7 Divya Mudras of Bajrang Bali: हनुमान जी की भिन्न भिन्न मुद्राएं देती हैं ये संकेत, जानें हर मुद्रा का रहस्य

Hanuman Janmotsav 2022: अक्सर आपने हनुमान जी की तस्वीरों में उन्हें अलग अलग मुद्राओं में देखा होगा. आपको बता दें कि ये सभी मुद्राएं भिन्न भिन्न संकेत देती हैं और हर मुद्रा के पीछे एक गूढ़ रहस्य भी है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
हनुमान जी की भिन्न भिन्न मुद्राएं देती हैं ये संकेत, जानें इनका रहस्य

हनुमान जी की भिन्न भिन्न मुद्राएं देती हैं ये संकेत, जानें इनका रहस्य ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Hanuman Janmotsav 2022: अक्सर आपने हनुमान जी की तस्वीरों में उन्हें अलग अलग मुद्राओं (different mudras of hanuman ji) में देखा होगा. हनुमान जी की विभिन्न मुद्राओं की प्रतिमाओं के अलग-अलग मायने हैं. आमतौर पर कुल 9 मुद्राओं में हनुमान जी की प्रतिमा बनायी जाती है. आपको बता दें कि ये सभी मुद्राएं भिन्न भिन्न संकेत देती हैं (these postures of hanuman ji will give you different vardans) और हर मुद्रा के पीछे एक गूढ़ रहस्य भी है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.  

यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav 2022: आज समेत आने वाली 11 पूर्णिमाओं तक बजरंग बाण का पाठ टाल देगा रोग मृत्यु का योग, जानें इस पाठ से जुड़े सभी नियम

पर्वत उठाते हुए हनुमान जी
यह बल का संदेश देता है. बजरंगबली की ये मुद्रा लोगों के अंदर साहस, बल, विश्‍वास और जिम्मेदारी का विकास पैदा करता है. जब कोई संकट या विपदा से घिरे हों कोई बड़ी जिम्मेदारी हो तो इस मुद्रा के हनुमान जी का सुमिरन करना चाहिए.

                                                 publive-image

लाल हनुमान
यदि आपका मंगल अशुभ हो तो लाल रंग वाले हनुमान जी की तस्वीर को घर में लगाना चाहिए. इससे गृह कलह से भी छुटकारा मिलता है. लोगों को तरक्की के रास्ते मिलते हैं. यह मुद्रा घंटाघर के पास मंदिर में है.

                                                 publive-image

विश्राम मुद्रा
विश्राम की मुद्रा में हनुमान जी की वो प्रतिमा होती है जिसमें वे जमीन पर लेटे हुए हैं. मान्यता है कि संजीवनी का पर्वत लाने के बाद भगवान हनुमान इस मुद्रा में थे. इस मुद्रा की पूजा करने से जीवन में स्थिरता और शांति की प्राप्ति होती है.

                                              publive-image

दरबार या भक्त हनुमान
जिस तस्वीर में हनुमान जी भगवान श्रीरामजी के चरणों में बैठे हों, उससे भक्ति का भाव आता है. ऐसी तस्वीर की पूजा करने से मनुष्य के अंदर सेवा और समर्पण की भावना का विकास होता है. धर्म, कार्य के प्रति समर्पण के लिए इस तस्वीर की पूजा करनी चाहिए.

                                             publive-image

श्रीराम भजन करते हुए
जिस तस्वीर में हनुमान जी भगवान श्रीराम के भजन करते नजर आते हैं, उसकी पूजा करने से मनुष्य के अंदर भक्ति भावना का संचार होता है. साथ ही ऐसी तस्वीर की पूजा से मनुष्य के अंदर आत्मविश्वास की भावना आती है.

                                             publive-image

छाती में राम को दिखाती मुद्रा
हनुमान जी जिस तस्वीर में अपनी छाती चीरकर भगवान राम को दिखाते हैं, वह विश्वास, सच्ची निष्ठा और समर्पण का प्रतीक होता है. ऐसी तस्वीर की पूजा प्रभु की भक्ति करने वालों को जरूर करनी चाहिए.

                                            publive-image

पंचमुखी हनुमान
पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर की पूजा करने से मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और धन संपत्ति में वृद्धि होती है. पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर घर के अंदर और बाहर भी लगानी चाहिए. किसी भी वास्तु दोष को दूर करने के लिए भी पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाई जाती है.

                                          publive-image

ध्यान मुद्रा में
ध्यान की मुद्रा में बैठे हनुमानजी की पूजा करने से मनुष्य को मानसिक शांति के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है. ऐसी तस्वीर की पूजा उन्हें जरूर करनी चाहिए जो तनाव में रहते हों.

Hanuman Janmotsav Hanuman Janmotsav 2022 different mudras of hanuman ji these postures of hanuman ji will give you different vardans these postures of hanuman ji will give you different blessings hanuman avtars हनुमान जी की भिन्न मुद्राएं हनुमान जी के अवत
Advertisment
Advertisment
Advertisment