Hanuman Jayanti 2023 : चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंति मनाई जाएगी. इस दिन हनुमान जी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. बता दें, इस बार हनुमान जयंति दिनांक 6 अप्रैल को है. ऐसी मान्यता है इस दिन संकटमोचन हनुमान जी का जन्म हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी के नाम का व्रत और विधि-विधान से पूजा करने से व्यक्ति को हनुमान जी के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है और व्यक्ति के तरक्की के सभी रास्ते खुल जाते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में हनुमान जयंति के दिन कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें - Kamada Ekadashi Vrat Katha: इस दिन पढ़ें ये व्रत कथा, भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न
हनुमान जयंति के दिन करें ये चमत्कारी उपाय
1. अगर आप किसी बात से काफी परेशान हैं, तो हनुमान जयंति के दिन पीपल के 11 पत्ते लें, उसे साफ पानी से धो लें. इसके बाद उन पत्तों पर चंदन या फिर कुमकुम से श्री राम लिखें और इन पूरे पत्तों का माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित कर दें. इससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और साथ ही धन वृद्धि भी होगी.
2. हनुमान जयंति के दिन पान का एक खास बीड़ा बनवाएं और उसे हनुमान जी को अर्पित कर दें. इसके बाद हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और एक शुद्ध घी का भी दीपक जलाएं. फिर आसन पर बैठकर हनुमान जी का ध्यान करें, साथ ही बजरंग बाण का पाठ करें. इससे हनुमान जी की हमेशा आपके ऊपर कृपा बनी रहेगी.
3. हनुमान जयंति के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी के सामने सरसों के तेल या फिर घी का दीपक जलाएं और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे हनुमान जी आपसे जल्द प्रसन्न होंगे और आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
4. हनुमान मंदिर में जाएं, वहां काली उड़द के 11 दानें, सिंदूर, फूल, मिठाई उन्हें अर्पित करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें.. इससे अगर आपकी कुंडली में कोई दोष होगा, तो वह भी दूर हो जाएगा. हनुमान जी को गुलाब के फूल की माला चढ़ाने से उनकी कृपा बनी रहती है. इस दिन बूंदी के लड्डू या फिर बेसन के लड्डू भोग लगाएं.
5. हनुमान जयंति के दिन इस मंत्र का 108 बार जाप करें और इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें. इससे आपको सबी कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी.
‘ॐ रामदूताय नमः”