Hanuman Jayanti 2023 Special: जानें क्यों चढ़ाया जाता है हनुमान जी को सिंदूर और बूंदी, सौभाग्य की होती है प्राप्ति

दिनांक 06 अप्रैल दिन गुरुवार यानी कि कल हनुमान जयंती है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Hanuman Jayanti 2023 Special

Hanuman Jayanti 2023 Special( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Hanuman Jayanti 2023 Special : दिनांक 06 अप्रैल दिन गुरुवार यानी कि कल हनुमान जयंती है. इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा के समय हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाना चाहिए और मीठी बूंदी का भोग लगाना चाहिए. इससे हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं. हनुमान जी को कभी दूध से बनी मिठाई का भोग नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इसका संबंध ग्रहों के होता है. साथ ही भगवान हनुमान को चमेली का तेल भी चढ़ाना चाहिए, इससे भगवान हनुमान जल्द प्रसन्न होते हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में हनुमान जयंती के दिन सिंदूर और मीठी बूंदी चढ़ाने के कारण और उससे होनेवाले फायदे के बारे में बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Hanuman Jayanti 2023 Date: हनुमान जयंती के दिन इस समय पूजा करने से बचें, वरना हो जाएगा अपशगुन

जानें क्यों लगाया जाता है हनुमान जी को बूंदी का भोग 
हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था. इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा के समय उन्हें सिंदूर चढ़ाना चाहिए और मीठी बूंदी का भोग लगाना चाहिए. क्योंकि दूध चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है, जो मंगल के मित्र नहीं है. इसलिए हनुमान जी को मीठी बूंदी चढ़ाएं. 

जानें क्यो होता है बूंदी के भोग लगाने के फायदे
बजरंगबली को बूंदी का भोग लगाना चाहिए. इससे व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है और व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है. 

जानें क्यों चढ़ाया जाता है हनुमान जी को सिंदूर 
जब लंका पर विजय पाने के बाद अयोध्या में माता सीता सिंदूर लगा रहीं थीं, तब हनुमान जी बड़े ध्यान से देख रहे थे. उनको बड़ी जिज्ञासा हो रही थी, तब उन्होंने पूछा कि माता सीता आप ये सिंदूर क्यों लगाती हैं, तब माता सीता ने कहा कि ऐसा करने से प्रभु श्री राम प्रसन्न होते हैं. तब बस इतना ही सुनकर हनुमान जी बड़े प्रसन्न हुए. एक बार राम दरबार लगा था, हनुमान जी पूरे शरीर में सिंदूर लपेटकर वहां पहुंच गए थे. सब लोग उन्हें देखकर हंस रहे थे, कि आखिर हनुमान जी सिंदूर लगाकर क्यों आए हैं. तब भगवान श्री राम ने भी पूछा कि आप ये सिंदूर का रूप धारण करके क्यों आएं हैं. 
तब हनुमान जी ने कहा कि माता सीता अपने माथे पर रोज सिंदूर लगाती हैं, जिससे आप बहुत प्रसन्न होते हैं, तब उन्होंने सोचा कि क्यों न मैं अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लूं. इससे आप प्रसन्न हो जाएंगे. तब हनुमान जी की ये बातें सुनकर श्री राम मुस्कुराने लगे. तभी से उनकी कृपा पाने के लिए हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया जाता है. 

जानें सिंदूर चढ़ाने के फायदें
लाल सिंदूर अर्पित करने से कुंडली में मंगल दोष से मुक्ति मिल जाती है और हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं. 
हनुमान जी को नारंगी सिंदूर चढ़ाना चाहिए. इससे आध्यात्म बढ़ता है. 

ये भी पढ़ें - Chaitra Purnima 2023 : इस दिन करें ये 5 उपाय , चंद्र दोष से मिलेगी मुक्ति

बजरंगबली को लाल सिंदूर अर्पित करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. 

news nation videos news nation live news nation live tv Hanuman Jayanti 2023 Special Meethi Boondi Why Meethi Boondi Offer to Hanuman ji
Advertisment
Advertisment
Advertisment