Hanuman Jayanti 2023 : हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है. वहीं अलग-अलग जगहों पर तिथियों के हिसाब से हनुमान जयंती मनाने की परंपरा है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऐसी मान्यता है किहनुमान जी रुद्रावतार हैं. उनका जन्म मंगलवार को हुआ था. उनके पिता वानरराज और उनकी माता का नाम अंजना है. हनुमान जी का जन्म भगवान श्री राम की सेवा के लिए हुआ था. उन्होंने माता सिता की खोज और लंका पर विजयी प्राप्ति के लिए भगवान श्री राम की मदद की थी. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में हनुमान जयंति कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या हैच, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें - Forehead Astrology 2023 : अपने माथे की लकीर से जानिए, कब चमकेगी आपकी किस्मत
जानें कब है हनुमान जयंति
इस साल हनुमान जयंति दिनांक 05 अप्रैल दिन बुधवार को सुबह 09 बजकर 19 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 06 अप्रैल दिन गुरुवार को सुबह 10 बजकर 04 मिनट तक रहेगा. इसकी उदया तिथि दिनांक 06 अप्रैल को है, इसलिए हनुमान जयंति 06 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन व्रत रखा जाएगा.
जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
दिनांक 06 अप्रैल को हनुमान जी की पूजा सुबह 06:06 मिनट से लेकर सुबह 07:40 मिनट तक रहेगा. उसके बाद दोपहर में 12:24 मिनट से लेकर दोपहर 01:58 मिनट तक लाभ उन्नति मुहूर्त रहेगा.
जो शाम के समय हनुमान जी की पूजा करना चाहते हैं, वह शाम को 05: 07 मिनट से लेकर रात 08:07 मिनट के बीच पूजा कर सकते हैं.
शाम 05:07 मिनट से लेकर 06:42 मिनट तक शुभ उत्तम मुहूर्त रहेगा.
शाम 06:42 मिनट से लेकर रात 08:07 मिनट तक अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त रहेगा.
इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा
दिनांक 06 अप्रैल को हनुमान जयंति की पूजा शुभ उत्तम मुहूर्डत में करें. हनुमान जी को लाल फूल, पान रका बीड़ा, लाल लंगोट अर्पित करें.
हनुमान चालीसा का पाठ करें.
हनुमान जी की आरती करें. इससे आपके पूरे परिवार के ऊपर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी और सभी संकट भी दूर हो जाएंगे.