हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक दिवाली इस साल आज यानी 27 अक्टूबर को मनाई जा रही है. रौशनी के इस त्योहरा को भगवान राम की अयोध्या वापसी की खुशी में मनाया जाता है. मान्यता है कि भगवान राम इस दिन रावण पर विजय प्रप्त कर अयोध्या वापस लौटे थे और उनके स्वागत के लिए पूरे अयोध्या में दिए जलाए गए थे. इसी दिन को दिवाली के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन दिए जलाने का भी काफी महत्व होता है. यही कारण है कि इसे दीपों का पर्व कहा जाता है जो अंधेरे पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है. दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का भी काफी महत्व है जिसे परिवार के सभी लोग एक साथ करते है. भले ही आप अपने परिवार से कितने भी दूर हों, दिवाली के दिन सभी एक साथ आ ही जाते हैं. लेकिन आज के दिन भी अगर आप अपने परिवार से किसी कारण दूर हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं दिवाली के कुछ ऐसे प्यार भरे संदेश जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर उनकी इस दिवाली को खास बना सकते हैं.
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नई सुबह आई दिवाली के साथ,
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है,
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है !
हैप्पी दिवाली ...
दिवाली की दीयों और लड़ियों से झिलमिलाता आंगन हो,
संस्कारों की रंगोली से सजा घरबार हो,
ऐसे आये रोशनी का पर्व दीपावली,
कि हर चेहरे पर मुस्कराहट और खुशियों की बहार हो
Happy diwali
दिवाली का यह पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियाँ हजार,
राष्ट्र लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक बधाईयाँ
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमा से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
Happy diwali
आपके घर मां लक्ष्मी का वास हो,
आप पर धन की बरसात हो,
आप के दुःखो का नाश हो,
इस साल की दिवाली
आप के लिए बहुत खास हो.
“शुभ दीपावली”
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो