Advertisment

Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2018 : गणेश चतुर्थी के पवित्र मौके पर दोस्तों को भेजें ये 10 शुभकामना संदेश

गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणपति जी का जन्म हुआ था। इस बार यह 13 सितंबर यानी आज से इसे मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर आप अपने दोस्तों और परिवारवालों को इन मैसेज के जरिए बधाई संदेश भेजे।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2018 :  गणेश चतुर्थी के पवित्र मौके पर दोस्तों को भेजें ये 10 शुभकामना संदेश

Ganesh chaturthi 2018

Advertisment

गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणपति जी का जन्म हुआ था। इस बार यह 13 सितंबर यानी आज से इसे मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर आप अपने दोस्तों और परिवारवालों को इन मैसेज के जरिए बधाई संदेश भेजे।

गणेश चतुर्थी पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। मुंबई का सिद्धि विनायक मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। 

पूरे महाराष्ट्रा में गणेश चतुर्थी की धूम होती है। मुंबई में तो इसकी रौनक देखते ही बनती है। लालबागचा राजा विशालकाय प्रतिमा के लिए पहचानी जाती है।

गणेश जी बेहद बुद्दिमान और ऊर्जवान माने जाते हैं इसी वजह से जो कोई भी गणेश जी की सच्‍चे मन से पूजा करता है उसके अंदर भी यही गुण हासिल हो जाते हैं।

गणपति जी का जन्म मध्यान्ह के वक्त हुआ था इसलिए इनकी पूजा भी इसी वक्त की जाती है। इस बार गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त 11 बजकर 08 मिनट से 13 बज कर 34 मिनट तक रहेगा।

गणपति जी का घर में विधिवत पूजा-अर्चना कर स्थापित किया जाता है। सुबह शाम गणपति जी की आरती करके भोग लगाया जाता है। 

गणेश जी को खुश करने के लिए गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करे। इसके साथ ही अलग-अलग प्रकार के लड्डुओं और मोदक का भोग लगाएं।

अगर आप घर में गणपति जी की प्रतिमा स्थापित नहीं करना चाहते हैं तो साबुत पूजा सुपारी को गणपति मान कर उसे स्थापित कर पूजा करें। 

घर में शुभ-लाभ की बढ़ोतरी और समृद्धि की प्राप्ति के लिए गणपति को प्रतिनदिन 5 दूर्वा अर्पित करें। इसके साथ ही पांच हरी इलाइची और पांच कमलगट्टे एक कटोरी में रखकर भगवान के चरण में रख दें।

माना जाता है कि गणेश जी पूरे दस दिन अपने माता-पिता से दूर रहते है और फिर वह दस दिन बाद उनके पास लौट जाते है। इसलिए इनकी पूरी अतिथि सत्कार किया जाता है। 

बाजारों में 100 रुपए से लेकर 51 हजार तक की गजानन जी की मूर्तियां मौजूद है। लोग अपने हैसियत और श्रद्धा के अनुसार गणपति जी को अपने घर ले जा रहे हैं। कितन दिनों तक गणपति जी को घर में मेहमान बनाकर रखना है वो आपके श्रद्धा के ऊपर होता है।

इस भी पढ़ें : गणेश चतुर्थी 2018: बप्पा की रंग-बिरंगी मूर्तियों से गुलजार हुआ बाजार, आज से बरसाएंगे कृपा

Source : News Nation Bureau

ganesh chaturthi Ganesh Chaturthi 2018 when is ganesh chaturthi
Advertisment
Advertisment