देशभर में कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति (makar sankranti 2022) का त्योहार मनाया जाएगा. वैसे इस बार कुछ लोग 14 को तो कुछ 15 जनवरी को ये फेस्टिवल मनाएंगे. पंचांग के अनुसार और पुणयकाल की वजह से ऐसी स्थिति हो गई है. अब आप अगर 14 जनवरी दिन शुक्रवार को मकर संक्रांति मना रहे हैं, तो आपके लिए शुभ मुहूर्त कल के अनुसार बता देते है. वहीं अगर आप 15 जनवरी के दिन यानी कि शनिवार को मकर संक्रांति मना रहे हैं, तो आपके लिए उस दिन के हिसाब से भी शुभ मुहूर्त (shubh muhurat) बता देते है. तो, आइए जानते हैं मकर संक्रांति के दिन आप किस शुभ मुहूर्त में और किस विधि (puja vidhi) से पूरा कर सकते है. इसके साथ ही किन मंत्रों का उच्चारण करना शुभ है.
14 जनवरी को शुभ महूर्त
मकर संक्रांति के दिन (makar sankranti 14 january shubh muhurat) सूर्य का मकर राशि में प्रवेश दोपहर 02 बजकर 43 मिनट पर होगा. मकर संक्रांति का पुण्य काल दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. मकर संक्रांति का महापुण्य कल दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से शाम 04 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.
14 जनवरी को पूजा का समय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति का पुण्य काल 6 घंटे पहले से लेकर 6 घंटे बाद तक मान्य होता है. ऐसे में आप 14 जनवरी को मकर सक्रांति पर सूर्य देव की पूजा सुबह 08 बजकर 43 मिनट के बाद शुरू कर सकते हैं. इस दिन शुक्ल योग दोपहर 01 बजकर 36 मिनट तक है और उसके बाद ब्रह्म योग शुरु हो जाएगा. इस दिन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक है.
मकर संक्रांति पर पूजा की विधि
इस दिन पूजा शुरू करने से पहले इसकी पूरी विधि (makar sankranti 2022 puja vidhi) जान लें. ताकि पूजा के दौरान कोई अर्चन न आए और कोई गलती न हो. इसके लिए सबसे पहले बताए गए शुभ मुहूर्त में स्नान कर लें. स्नान के पानी में काला तिल, हल्का गुड़ और गंगाजल मिला लें. इसके बाद साफ कपड़े पहन लें. एक तांबे के लोटे में पानी भर लें और उसमें काला तिल, गुड़, लाल चंदन, लाल पुष्प, अक्षत् वगैराह मिला लें. फिर, सूर्य देव का ध्यान करके उनके मंत्र का जाप करें. फिर उनको वही जल अर्पित कर दें. उनसे अपने निरोगी जीवन और धन्य धान्य से पूर्ण घर देने की मनोकामना करें. सूर्य देव की पूजा के बाद शनि देव को काला तिल अर्पित करें. आज के दिन सूर्य और शनि देव की काले तिल से पूजा करने पर दोनों ही प्रसन्न होते हैं.
मकर संक्रांति पर पढ़े ये पूजा मंत्र
इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है. इस दिन आपको सूर्य देव के मंत्र ॐ सूर्याय नम:, ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः, ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर: का जाप करते हुए पूजा करनी चाहिए. इन तीन मंत्रों में से जो आप आसानी से बोल सकें, उसी का जाप करें.
15 जनवरी के लिए शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति का क्षण या सूर्य का मकर राशि में गोचर 14 जनवरी की रात 08 बजकर 49 मिनट से होगा. मकर संक्रांति का पुण्य काल 15 जनवरी, (makar sankranti 15 january muhurat) शनिवार की दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. इस दिन दोपहर 02 बजकर 34 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा. उसके बाद इंद्र योग शुरू हो जाएगा. इस दिन रवि योग रात 11 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा. इस दिन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक ही है. अगर आप 15 जनवरी को मकर संक्रांति मना रहे हैं तो, शनि देव की पूजा जरूर करें क्योंकि इस दिन शनिवार भी है.