Happy Sakat Chauth 2024 Wishes in Hindi: साल में 12 और प्रत्येक माह में 2 संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती हैं. पंचांग के अनुसार 29 जनवरी 2024 को संकष्टी चतुर्थी या सकट चौथ का व्रत मनाया जाएगा. मताएं ये व्रत अपने संतान के लिए रखती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत रखने और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से बप्पा की जमकर कृपा बरसती है. ऐसे में इस खास मौके पर ये खास संदेश, मैसेज और कोट्स भेजकर अपनों को भक्ति भरे शुभकामना संदेश दे सकते हैं.
सकट चौथ पर अपनों को भेजें भक्ति भरे ये शुभकामना संदेश (Happy Sakat Chauth 2024 Wishes in Hindi)
कर दो हमारे जीवन से दुख-दर्दों का नाश
चिंतामन कर दो कृपा, पूरण सबके काज
गणपति जी का सर पर हाथ हो
हमेशा उनका साथ हो
खुशियों का हो बसेरा
करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से
मंगल फिर हर काम हो
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा.
आपका सुख बाप्पा के पेट जितना बडा हो
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो
आपका जीवन सूंड जितनी लंबी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी
तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
नैया पार लगा दो बप्पा मेरी
भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे
हर दम हर काम में मिले सफलता
कभी ना आये जीवन में कोई गम
संकट हरो सबके गणेशबस यही है कामना
जब-जब आए संकट में भक्त
हाथ देकर थामना
सकट चौथ 2024
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
सकट चौथ 2024 की शुभकामनाएं
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Sankashti Chaturthi 2024 Calendar: साल 2024 में कब-कब है संकष्टी चतुर्थी, जानें सही पूजा विधि
Sankashti Chaturthi 2024 Date: जनवरी 2024 में संकष्टी चतुर्थी कब? जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त
Sakat Chauth 2024 Do’s And Don’ts: सकट चौथ का व्रत रख रहे हैं? जानें क्या करें और क्या नहीं?
Source : News Nation Bureau