Hariyali Teej 2021 : सावन माह में कई व्रत और त्योहार आते हैं. पूजा-पाठ और व्रत के लिए सावन को सबसे उत्तम मास माना जाता है. इस महीने में खासकर भगवान शिवजी और माता पार्वती की अराधना की जाती है. हरियाली तीज के दिन ही भगवान शिवजी और मां पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. इस वर्ष हरियाली तीज 11 अगस्त को मनाई जाएगी. सुहागिनों और कुवारी कन्याओं के लिए हरियाली तीज व्रत बहुत खास होता है. आइये जानते हैं कि क्या है हरियाली तीज का महत्व, व्रत का महत्व और पूजन विधि...
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत, योगी सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू में किया ये बदलाव
इस दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं भगवान शिवजी और माता गौरी की पूजा-अर्चना करती हैं. पूजा में माता गौरी को श्रृंगार का सामान अर्पित करने के बाद महिलाएं हरियाली तीज व्रत का कथा सुनती हैं. हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. इसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है. ये व्रत काफी लाभकारी और शुभफलदायी भी माना जाता है.
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक: अफगान ऑर्मी डरी, पायलट सेना छोड़ भागे
हरियाली तीज देवी पार्वती की ओर से भोलेनाथ को पाने का पर्व है. हरियाली तीज पर्व का संबंध पति-पत्नी के संबंधों से भी है. इस साल यह पर्व एक शुभ संयोग लेकर आया है. हरियाली तीज के दिन शाम 6 से बजकर 27 मिनट तक शिव योग बना है. इस योग में शिवजी की पूजा-अर्चना काफी फलदायी और विवाह योग्य कन्याओं के विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर करना वाला रहेगा.
यह भी पढ़ें : जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी का मामलाः अश्विनी उपाध्याय को मिली ज़मानत
इस बार हरियाली तीज के दिन ही प्रेम के कारक ग्रह शुक्र 11 अगस्त को बुध की राशि कन्या में है. बुध-शुक्र दोनों ही प्रेम और लव लाइफ को प्रभावित करने वाले ग्रह हैं, इसलिए शुक्र संक्रांति के दिन हरियाली तीज पर शिव परिवार की पूजा वैवाहिक जीवन में प्रेम और सद्भाव को बढ़ाने वाला होगा.
HIGHLIGHTS
- पूजा-पाठ और व्रत के लिए सावन को सबसे उत्तम मास माना जाता है
- इस माह में खासकर भगवान शिवजी और माता पार्वती की अराधना की जाती है
Source : News Nation Bureau