Advertisment

Hariyali Teej 2023: सावन में किस दिन आ रहा है हरियाली तीज का त्योहार, जानें इसे मनाने का सही तरीका और शुभ मुहूर्त

Hariyali Teej 2023 Date: सावन के महीने में आने वाली हरियाली तीज का सुहागनों और उन लड़कियों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है जो अच्छे वर की कामना करती हैं. साल 2023 में हरियाली तीज कब है और इसे मनाने का सही तरीका क्या है सब जानिए

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Hariyali Teej 2023 Date Puja auspicious time shubh muhurat and know how to celebrate

Hariyali Teej 2023 Date( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Hariyali Teej 2023: हर साल की तरह इस साल भी सावन में आने वाली हरियाली तीज का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है. खासकर उन लड़कियों और महिलाओं को जो अच्छे वर की कामना कर रही हैं या अपने दांप्तय जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखना चाहती हैं. हर साल तीन तीज आती हैं. लोग कई बार हरियाली तीज और हरतालिका तीज में कंफ्यूज़ हो जाते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार हर‌ियाली तीज का त्योहार श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. हरतालिका तीज भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सेलिब्रेट की जाती है तो कजरी तीज हर साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनायी जाती है. 

कैसे मनाते हैं हरियाली तीज 

भगवान शिव के समान ही पति पाने के लिए कुंवारी कन्याएं इस दिन व्रत रखकर पूजा करती हैं और सुहागनों से आशीर्वाद लेती हैं. 

लहरिया साड़ी पहनने का रिवाज़ धीरे-धीरे प्रचलन में आ रहा है. 

इस दिन महिलाएं अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगाती है. हरे रंग के कपड़े पहनती हैं. हरी चुड़ियां पहनती हैं और सुहाग का सामान खरीदती हैं. 

सास नव विवाहित बहू को कपड़े, हरी चुड़ियां, गहने, मेकअप का सामान, सिंदूर और मेहंदी देती है. 

पहले सावन लड़की अपने मायके जाती है. मायके वाले अपनी बेटी के साथ ससुराल में सुख बना रहे इसलिए उसे मीठा देकर विदा करते हैं. 

सावन में घेवर की मिठाई बहुत खायी जाती है. मिठाई के साथ आप चाहें तो कुछ उपहार भी भेज सकते हैं. 

इस दिन महिलाएं एक साथ मिलकर सावन के गीत गाती हैं, झूला झूलती हैं और खूब नाच गाना होता है. 

हरियाली तीज की तिथि और शुभ मुहूर्त 

इस साल 2023 में हरियाली तीज का त्योहार 18 अगस्त 2023 की रात 8 बजकर 1 मिनट से शुरु होगा और ये तिथि 19 अगस्त रात 10 बजकर 19 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार 19 अगस्त 2023 को ही हरियाली तीज मनायी जाएगी. शुभ मुहूर्त की बात करें तो इस दिन पूजा करने के लिए चार शुभ मुहूर्त हैं. 

सुबह 07:47 बजे से 09:22 बजे तक हरियाली तीज की पूजा का पहला शुभ मुहूर्त है

दोपहर 12:32 बजे से दोपहर 02:07 बजे तक दूसरा शुभ मुहूर्त है

शाम 06:52 बजे से रात 07:15 बजे तक तीसरा मुहूर्त है

आखिरी शुभ मुहूर्त रात को 12:10 बजे से 12:55 बजे तक है

तो आप अभी से तैयारियां शुरु कर लें. किस तरह के कपड़े पहनने हैं मेहंदी का कौन सा डिज़ाइन अपने हाथों पर लगाएं, कैसा मेकअप करें, कैसी चूड़ी पहनें. पहले से अगर आप अपना लुक तय कर लेंगी तो उस दिन आपको तैयार होने में बहुत मज़ा आएगा. हरियाली का त्योहार औरतों के खेलने और मौज करने के लिए होता है. इस दिन आप अपनी सारी चिंताओं को त्यागकर अपनी सहेलियों से मिलें और खूब बाते करें, गाने गाएं और डांस करें. सावन की हरियाली तीज पर झूला झूलना ना भूलें. 

इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यजू़ नेशन पर हमारे साथ यू ही जुड़े रहिए. 

Source : News Nation Bureau

teej teej 2023 sawan sawan 2023 Hariyali Teej 2023 Hariyali Teej date hariyali teej 2023 kab hai
Advertisment
Advertisment
Advertisment