Advertisment

Hariyali Teej 2023: पहला हरियाली तीज का व्रत होता है बेहद खास, इन बातों का रखें ख्याल

Hariyali Teej 2023: शादी के बाद पहली बार हरियाली तीज का व्रत किसी भी नव विवाहित स्त्री के लिए खास होता है. ऐसे में आपसे कोई गलती ना हो जाए तो आइए आपको बताते हैं इसे रखने का सही तरीका क्या है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
hariyali teej 2023 know about puja rituals and fasting step if you are doing first time

Hariyali Teej 2023( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Hariyali Teej 2023: हर साल सावन के महीने में आने वाली हरियाली तीज का कुंवारी कन्याओं से लेकर नव विवाहितों और शादीशुदा औरतों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. कहते हैं इस दिन व्रत करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. अगर आपकी शादी नहीं हुई तो जल्द अच्छा वर या मनचाह वर मिलने के योग बनते हैं और आपकी शादी हो चुकी है तो पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत किया जाता है. हिंदू पंचांग में सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व आता है. अगर आप पहली बार हरियाली तीज कर रही हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. तो आइए जानते हैं हरियाली तीज का व्रत कैसे रखते हैं. 

कब है हरियाली तीज 2023 जानें शुभ मुहूर्त 

माता पार्वती को समर्पित हरियाली तीज का व्रत इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस साल हरियाली तीज की पूजा के 4 शुभ योग बन रहे हैं. 

पहला शुभ मुहूर्त - सुबह 07:47 बजे से 09:22 बजे तक 

दूसरा शुभ मुहूर्त - दोपहर 12:32 बजे से दोपहर 02:07 बजे तक

तीसरा शुभ मुहूर्त - शाम 06:52 बजे से रात 07:15 बजे तक

चौथा शुभ मुहूर्त - रात को 12:10 बजे से 12:55 बजे तक 

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023: सावन में किस दिन आ रहा है हरियाली तीज का त्योहार, जानें इसे मनाने का सही तरीका और शुभ मुहूर्त

पहला हरियाली तीज का व्रत कैसे रखें 

- सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कर हरे व्रस्त्र धारण करें. गलती से भी काले ये सफेद वस्त्र किसी भी रूप में ना पहनें. 

- पति के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें 

- पूजा करने के बाद व्रत रखने का संकल्प लें. 

- हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है. आप अगर निर्जला व्रत नहीं रख सकती तो फलाहार का संकल्प लें. 

- एक बार हरियाली तीज का व्रत रखने के बाद आपको ये व्रत हर साल रखना होता है. 

- हाथों में मेहंदी जरुर लगाएं. 

- हरियाली तीज के दिन सुहागनों को 16 श्रृंगार करने जरुरी होते हैं. कांच की हरी चूड़ियां पहनें. माथे पर बिंदी, पैरे में बिछुए और पायल सब गहने पहनकर अच्छे से तैयार होना चाहिए. 

- हरियाली तीज के खास मौके पर झूला झूलना भी शुभ माना जाता है.  

- किसी तरह के वाद-विवाद में ना फंसें. पति से अपशब्द ना कहें. 

- अगले दिन सूर्योदय से पहले स्नान के बाद गौरीशंकर की पूजा करें फल, खीरा और प्रसाद में चढ़ाई मिठाई का भगवान को भोग लगाकर व्रत का पारण किया जाता है. 

तो आप हरियाली तीज का व्रत अगर पहली बार रखने जा रही हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. इस त्योहार की बहुत मान्यता है. इस दिन सच्चे दिल से और पूरे विधि विधान से साथ की गई पूजा अर्चना का फल भगवान जरुर देते हैं. 

Source : News Nation Bureau

sawan 2023 Hariyali Teej Hariyali Teej 2023 Hariyali Teej date हरियाली तीज
Advertisment
Advertisment