Hartalika Teej 2024 Vrat Niyam: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है और इस व्रत को निराहार और निर्जला ही किया जाता है. वहीं अगर आप शादी के बाद पहली बार तीज का व्रत रखने जा रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. वरना इससे आपको पूजा का फल नहीं मिलेगा. तो चलिए जानते हैं इस दिन आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
हरतालिका तीज व्रत के दिन महिलाएं इन बातों का जरूर रखें ध्यान
1. ऐसा कहा जाता है कि जो भी महिलाएं एक बार तीज का व्रत रख लेती हैं तो उन्हें इस व्रत को पूरे जीवन रखना पड़ता है. इस व्रत को बीच में रोकना अशुभ माना जाता है. अगर आप बीमार चल रही हैं और इस व्रत को नहीं रख सकतीं तो आपके बदले आपके पति इस व्रत को रख सकते हैं.
2. हरतालिका तीज को निर्जला ही किया जाता है. इस दिन किसी भी प्रकार का अन्न-जल ग्रहण नहीं किया जाता है. इसलिए इस दिन कुछ भी खाने से बचें. बता दें कि हरतालिका तीज पूजन शाम के समय सूर्य के डूबने के बाद और रात होने से पहले किया जाता है.
3. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को पूरे रात जागकर भजन-कीर्तन करना चाहिए. इसके अलावा मिट्टी का शिवलिंग बनाकर प्रहर के अनुसार, पूजा-अर्चना करें. फिर अगले दिन मां पार्वती की पूजा करें, सिंदूर चढ़ाएं और व्रत का पारण करें.
4. बता दें कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजा की जाती है. उसके बाद अगले दिन इन्हें विधिपूर्वक विर्सजन कर दें और फिर पारण करें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)