Advertisment

Hindu New Year 2023 : हिंदू नववर्ष पर घर में लाएं ये 6 शुभ चीजें, नहीं होगी कभी पैसों की कमी

हिंदू नववर्ष यानि कि 'विक्रम संवत 2080' दिनांक 22 मार्च दिन बुधवार से शुरु होने जा रहा है.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Hindu New Year 2023

Hindu New Year 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Hindu New Year 2023 : हिंदू नववर्ष यानि कि 'विक्रम संवत 2080' दिनांक 22 मार्च दिन बुधवार से शुरु होने जा रहा है. ऐसा कहा जाता है कि ब्रह्मा जी सृष्टि की इसी माह यानि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को की थी. अब ऐसे में अगर हिंदू नववर्ष के दिन घर में कुछ शुभ चीजें लेकर आते हैं, ये बेहद शुभ और मंगलकारी माना जाता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में हिंदू नववर्ष के दिन घर में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें घर में लाने से आपकी किस्मत चमक जाएगी. 

ये भी पढ़ें - PapMochani Ekadashi 2023 : इस दिन बन रहा है 4 शुभ योग, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

हिंदू नववर्ष के दिन घर में लाएं ये चीजें

1. छोटा नारियल 
घर में छोटा नारियल लेकर आएं और उस नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें. इससे घर की सुख-शांति बनी रहेगी और धन का आगमन भी होगा. 

2. तुलसी का पौधा लाएं
हिंदू नववर्ष के मौके पर घर में तुलसी का पौधा लेकर आएं. इससे घर में लगाने से घर की सकारात्मकता बरकरार रहती है. 

3.धातु का कछुआ लाएं
घर में धातु का कछुआ लाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और बुरी शक्तियों का नाश भी होता है. इससे घर में सुख-शांति भी आती है. 

4. मोती शंख लाएं
घर में मोती शंख को रखने से धन आगमन होता है. इसे घर में लाएं और पूजा करने के बाद पैसे रखने वाली जगह पर रख दें. इससे तरक्की के सभी रास्ते खुल जाएंगे और पैसों की भी कभी कमी नहीं होगी. 

5. मोर पंख लाएं
भगवान श्रीकृष्ण का सबसे प्रिय मोर पंख है. जिस भी घर में मोर पंख होता है, वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं. हिंदू नववर्ष  से पहले घर में मोर पंख लेकर आएं. लगभग 3 मोर पंख लाएं. 

ये भी पढ़ें - Mangalik Dosh Upay 2023 : अगर आपकी कुंडली में है मांगलिक दोष, तो करें ये 6 उपाय

6. लाफिंग बुद्धा लाएं
लाफिंग बुद्धा लेकर आएं. इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. इससे घर में कभी धन की कमी नहीं होती है.

vastu tips news nation videos news nation live news nation live tv यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Vikram Samvat 2080 hindu nav varsha 2023 hindu calendar 2023 auspicious things for house
Advertisment
Advertisment