Hing Astro Benefits: हमारे रसोईघर में कई तरह के मसाले होते हैं, जिनमें हींग भी शामिल होता है. हींग का उपयोग सब्जी में तड़के के लिए लगाया जाता है और ये खाने की खुशबू भी बढ़ाता है. अगर स्वास्थ्य के लिहाज में बात की जाए, हींग बेहद लाभदायक साबित होता है. ज्योतिष शास्त्र में हींग सभी संकटों का नाश करना वाला माना जाता है. अब ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में हींग के कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिसे करने से आपके जीवन के कई सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2023: भगवान शिव और नागराज का है अटूट संबंध, जानें...
हींग के अपनाएं ये कारगर उपाय
1.कर्ज मुक्ति के लिए हींग की एक गांठ को पानी में गलाकर उससे स्नान करें. इससे आपको जल्द कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी. इसके अलावा आप कर्ज मुक्ति के लिए लाल रंग में थोड़ा सा हींग मिलाकर दान करें, इससे कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें - Vastu Tips For Lord Shiv : भगवान शिव की तस्वीर लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान,पड़ेगा उल्टा प्रभाव
2.वास्तु शास्त्र में अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है, तो आपको 5 ग्राम हींग, कपूर और काली मिर्च का पाउडर बनाकर उसकी छोटी-छोटी गोली बना लें और उन गोलियों को संध्या के समय अपने घर में जलाएं. लगातार तीन दिनों तक इसे करें, आपको जल्द असर दिखेगा.
3.अगर आपका कोई काम है, जो लंबे समय से अटका हुआ है या फिर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो आपको एक चुटकी हींग अपने सिर से उतारकर उत्तर दिशा की तरफ फेंक देना चाहिए. इससे अगर आपके जीवन में कभी कोई समस्याएं उत्पन्न हो रही होंगी, तो वह दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2023 : इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
4.अगर आप घर बेवजह कलह-कलेश होता रहता है, तो खाने में हींग का तड़का लगाएं, और उसे भगवान को भोग लगाएं.
5.अगर आप एक चुटकी हींग को एक कागज में रखकर कोई इच्छा मांगते हैं, तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.