रंगों का त्योहार होली (Holi) सोमवार की रात होलिका दहन के साथ शुरू हो गया. पूरे देश भर में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में होलिका दहन किया गया. देश के कोने-कोने में लोगों ने धूमधाम से होलिका दहन किया. मंगलवार यानी आज रंग-गुलाल के साथ होली का त्योहार मनाया जाएगा. चलिए पहले देखते हैं होलिका के अलग-अलग रंगों की तस्वीर.
मुंबई में बच्चों ने होलिका दहन के बाद रंगों से एक दूसरे को भिगोना शुरू कर दिया. देखें वीडियो-
ओडिशा में लोगों ने होलिका दहन करके एक दूसरे को होली की बधाई दी. रंग और गुलाल एक दूसरे को लगाया.
असम में भी बुराई पर अच्छा की जीत होलिका दहन मनाया गया. देखें तस्वीरें.
योगी आदित्यनाथ की नगरी गोरखपुर में भी होलिका दहन किया गया.
बिहार में भी लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व होलिका दहन मनाया.
दिल्ली में होलिका दहन में लोगों ने कोरोना वायरस को भी जलाया. कुछ इस तरह लोगों ने किया होलिका दहन.
पंजाब में भी लोगों ने मिलकर पारंपरिक तरीके से होलिका दहन किया.
होली में किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए हर राज्य की सरकार ने प्रशासन को तैयार रहने के लिए कहा है. जगह -जगह पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं अस्पतालों को भी चौकस रहने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें: होली पर बन रहा है अद्भुत संयोग, 4 राशिवालों के लिए आनेवाले हैं 'अच्छे दिन'
मुंबई में होली उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सोमवार और मंगलवार को 40,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. रंगो का त्योहार सोमवार रात से होलिका दहन के साथ शुरू हो गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ), दंगा नियंत्रण इकाई, बम निरोधक दस्ता, यातायात पुलिस के कर्मी उत्सवों पर करीबी नजर रखेंगे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो.
Source : News Nation Bureau