Holika Dahan 2022, Avoid These Ashubh Muhurt: होली का त्योहार देशभर में प्रसिद्ध है. होली से पूर्व रात को होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन का दिन भक्तों को प्रह्लाद और होलिका की याद दिलाता है. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन के समय भद्रा का साया नहीं होन चाहिए. भद्रा के समय होलिका दहन करने से अनहोनी की आशंका रहती है. आज यानी कि 17 मार्च को पूरे देश में होलिका दहन किया जाएगा. ऐसे में जहां होलिका दहन के शुभ मुहूर्त की बात चल रही है, हम आपको उन अशुभ मुहूर्त के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें होलिका दहन करना आजीवन आपके लिए आर्थिक और पारिवारिक दुष्प्रभाव ला सकता है. क्योंकि इस बार ग्रहों की दिशा और दशा ख़ास रूप से परिवर्तित हो रही है.
होलिका दहन 2022 पर ग्रहों की स्थिति
17 मार्च 2022 की दोपहर 01 बजकर 29 मिनट तक चतुर्दशी तिथि रहेगी. इसके बाद पूर्णिमा तिथि रहेगी. 18 मार्च की तड़के 01 बजकर 09 मिनट तक शूल योग रहेगा. इसके बाद गण्ड योग लगेगा। ज्योतिष शास्त्र में इन दोनों योगों को ही शुभ नहीं माना जाता है. इस समय चंद्रमा सिंह व सूर्य मीन राशि पर गोचर करेगा. सूर्य नक्षत्र पूर्व भाद्रपद व सूर्य नक्षत्र पद पूर्व भाद्रपद रहेगा.
इन मुहूर्त में न करें होलिका दहन
राहुकाल- 02:00pm से 03:30pm
यमगण्ड- 06:29am से 07:59am
आडल योग- 06:29am से 12:34am, मार्च 18
दुर्मुहूर्त- 10:29am से 11:17am
गुलिक काल- 09:29am से 10:59am
वर्ज्य- 08:25am से 10:02am
भद्रा- 01:29am से 01:12am, मार्च 18
बाण- अग्नि - 12:49am, मार्च 18 तक
यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2022 Mistakes: होलिका दहन के दिन भूलकर भी न करें ये काम, मुश्किल में आ सकती है संतान
होलिका दहन के दिन बन रहे ये शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- 04:53am से 05:41am
अभिजित मुहूर्त- 12:06pm से 12:54pm
गोधूलि मुहूर्त- 06:18pm से 06:42pm
अमृत काल- 06:07pm से 07:43pm
विजय मुहूर्त- 02:30pm से 03:18pm