Holi 2022: जब राख से अंत हुआ और गुलाल में जन्में कामदेव, होली से जुड़ा भगवान शिव का क्रोध

आज रंगों, हर्षोल्लास का त्योहार है. चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है. होली को लेकर कई तरह की कथाएं प्रचलित हैं उन्हीं में से एक है भगवान शिव और कामदेव की कथा.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
जब राख से हुआ अंत और गुलाल में जन्में कामदेव, होली की अनोखी कथा

जब राख से हुआ अंत और गुलाल में जन्में कामदेव, होली की अनोखी कथा ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

होली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होली का त्योहार हर्ष, उमंग और उल्लास से मनाया जाता है. इस दिन लोग आपसी मनमुटावों को भुलाकर एक-दूसरे के साथ होली खेलते हैं. हिंदू धर्म के अनुसार, होली को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रूप में मनाया जाता है. होली को लेकर कई पौराणिक कथाएं भी प्रचलित हैं जिनमें से एक है कामदेव और भगवान शिव की. आइए जानते हैं इस कथा के बारे में.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: यहां जलते मुर्दों पर खेली जाती है होली, गुलाल नहीं उड़ता है राख का गुबार

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, देवी पार्वती शिव जी से विवाह करना चाहती थीं, लेकिन तपस्या में लीन शिव का ध्यान उनकी ओर नहीं गया. पार्वती की इन कोशिशों को देखकर प्रेम के देवता कामदेव आगे आए और उन्होंने शिव पर पुष्प बाण चला दिया, जिसके कारण शिव की तपस्या भंग हो गई. तपस्या भंग होने की वजह से शिव नाराज हो गए और उन्होंने अपनी तीसरी आंख खोल दी और उनके क्रोध की अग्नि से कामदेव भस्म हो गए. 

कामदेव की पत्नी ने भगवान शिव की पूजा करके उन्हें प्रसन्न किया और बताया कि कामदेव निर्दोष थे बल्कि वे केवल माता पार्वती की मदद कर रहे थे. अपनी गलती का एहसास होने पर शिवजी ने कामदेव को अगले जन्म में श्रीकृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न के रूप में जन्म लेने का वरदान दिया. माना जाता है कि भगवान शिव तपस्या भंग होने की खुशी में सभी देवताओं ने रंगों से उत्सव मनाया. इसी से होली की शुरुआत हुई.  

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 18 March 2022: होली के दिन जानें आज का नक्षत्र, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

होली से जुड़ी राधा-कृष्ण की कहानी 
रंगवाली होली को राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार बाल-गोपाल ने माता यशोदा से पूछा कि वह राधा की तरह गोरे क्यों नहीं हैं. यशोदा ने मजाक में उनसे कहा कि राधा के चेहरे पर रंग मलने से राधाजी का रंग भी कन्हैया की ही तरह हो जाएगा. इसके बाद कान्हा ने राधा और गोपियों के साथ रंगों से होली खेली और तब से यह पर्व रंगों के त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है.

Holi Importance Holi 2022 holi 2022 date holi shubh yog Holi 2022 puja muhurat Holi puja muhurat 2022 Holi History holi katha holi shiv kamdev katha
Advertisment
Advertisment
Advertisment