Holi 2023 : हिंदू धर्म में किसी भी पर्व की शुरुआत देवी-देवताओं के उपासना से की जाती है. होली के दिन इनकी पूजा करने से जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. आपको बता दें, हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होली की शुरुआत होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होली की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण के द्वारा ब्रज में की गई थी. तभी से इस पर्व को उत्साह और उमंग के साथ धूमधाम से मनाया जाता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ मंत्रों के बारे में बताएंगे, जिन मंत्रों का जाप करने से आपके ऊपर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनीं रहेगी, साथ ही सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें - Holika Dahan 2023 : आज घर में लाएं ये चीजें, पूरे साल रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
होली के दिन इन मंत्रों का करें जाप
1.भगवान श्री गणेश के मंत्र का जाप करें
इस मंत्र का जाप करने से घर की सुख-शांति बनी रहती हैऔर सभी काम में सफलता मिलती है.
वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ: ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा ।।
गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं ।
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम् ।।
2.भगवान श्रीकृष्ण के मंत्र का करें जाप
भगवान श्रीकृष्ण के इन मंत्रों का जाप करने से आपके जीवन में कभी दुख का साया नहीं मंडराएगा.
वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम् ।
देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम् ।।
वृन्दावनेश्वरी राधा कृष्णो वृन्दावनेश्वरः ।
जीवनेन धने नित्यं राधाकृष्णगतिर्मम ।।
ये भी पढ़ें - Holi Shopping 2023 : इस दिन खरीदें चांदी की ये 3 चीजें, सभी संकटों से मिलेगा छुटकारा
3.मां लक्ष्मी के इस मंत्र का करें जाप
मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने से आपके ऊपर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
* सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयङ्करि ।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तु ते ।।
* नमस्ये सर्वलोकानां जननीमब्जसम्भवाम् ।
श्रियमुन्निद्रपद्माक्षीं विष्णुवक्षःस्थलस्थिताम् ।।
4.हनुमान जी के इस मंत्र का करें जाप
हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से आपके ऊपर कभी किसी प्रकार की कोई संकट नहीं आएगी.
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।
* मनोजवं मारुततुल्यवेगमं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम् ।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ।।