Holi 2023 : नौकरी और व्यवसाय में आ रही है समस्या, तो होलिका दहन के दिन करें ये उपाय

हिंदू धर्म में होली का खास महत्व होता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Holi 2023

Holi 2023 ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Holi 2023 : हिंदू धर्म में होली का खास महत्व होता है. ये त्योहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. बता दें, इस बार होली 8 मार्च को है. वहीं होली से एक दिन पहले होलिका दहन वाले दिन लोग विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करते हैं, जिससे उन्हें सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है और उन्हें हर काम में सफलता मिलती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको होली से मात्र एक दिन पहले कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा और आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी. 

ये भी पढ़ें-Shani Uday 2023 : शनि होंगे कुंभ राशि में उदय, इन राशियों को मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता

होली से एक दिन पहले जरूर करें ये खास उपाय 

1.गरीबों को करें ये दान 
इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे आपको अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है और घर की सुख-शांति बनी रहती है. 

2.नौकरी और व्यवसाय के लिए जरूर करें ये काम 
स्नान करने के बाद साफ वस्त्र पहनकर होलिका दहन करें. उसके बाद एक नारियल लें, उसे अपने परिवार पर सात बार घुमाकर होलिका दहन की अग्नि में डाल दें और फिर उस अग्नि की 7 बार परिक्रमा करें. फिर भगवान को फल या मिठाई का भोग लगाएं. इससे नौकरी और व्यवसाय में आ रही सभी परेशानी दूर हो जाएगी. 

3.इन उपायों से पूर्ण होंगी आपकी सभी मनोकामना 
अगर आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो होलिका दहन वाले दिन पूजा करने के दौरान नारियल के साथ पान और सुपारी चढ़ाएं. इससे आपको जल्द बेहतर परिणाम मिलेगा. 

ये भी पढ़ें-Holi 2023 : कहीं लड़की भगाकर, तो कहीं दो महीने तक मनाई जाती है होली, जानें अजब परंपराएं

4. आर्थिक समस्या से हैं परेशान तो करें ये उपाय 
होलिका दहन के समय  अलसी, गेहूं, मटर , चना को होलिका की अग्नि में डालें. इससे आपकी आर्थिक तंगी की समस्या दूर हो जाएगी. वहीं होली के दिन शंख को स्नान कराएं, फिर शंख की पूजा करें. 

news-nation news nation videos न्यूज़ नेशन news nation live tv Holi Celebration Holi 2023 achuk upay
Advertisment
Advertisment
Advertisment