Holi 2024: होली से पहले घर से निकाल दें ये 5 अशुभ चीजें, वरना पूरे साल होगी पैसों की दिक्कत!

Holi Vastu Tips: वास्तु के अनुसार, होली से पहले घर की सफाई करना और कुछ पुरानी चीजों को बाहर निकालना शुभ माना जाता है. इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Holi Vastu Tips

Holi Vastu Tips( Photo Credit : social media )

Advertisment

Holi Vastu Tips: होली रंगों का त्योहार है और यह न केवल रंगों के साथ बल्कि सकारात्मकता और नई शुरुआत का प्रतीक भी है. पंचांग के अनुसार इस साल होली 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को मनाया जा रहा है. इस पर्व का इंतजार सभी को बेसब्री से रहता है. यूं तो होली के आते ही सभी लोग घर की साफ-सफाई की तैयारियों में जुट जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें होली से पहले घर से  बाहर निकाल फेंकना चाहिए? जी हां, वास्तु के अनुसार, इन चीजों को घर में रखने से नकारात्मकता आती है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं जिसकी वजह से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है. वहीं इन चीजों को बाहर निकालने से न केवल आपके घर में जगह बढ़ेगी, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी बढ़ेगा. इससे आपके जीवन में खुशी और समृद्धि आएगी. आइए जानते हैं कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें होली से पहले घर से बाहर निकाल फेंकना चाहिए. 

1. टूटे हुए बर्तन

टूटे हुए बर्तन नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माने जाते हैं. इन्हें घर में रखने से धन और समृद्धि में बाधा आ सकती है. इसलिए होली से पहले ऐसे बर्तनों को घर से बाहर निकाल फेंके. 

2. पुराने कपड़े

वैसे कपड़े जिसे आप पहनते नहीं हैं और वो पुराने हो चुके हैं तो ऐसे में उन्हें भी घर से बाहर निकाल देना चाहिए. वास्तु के अनुसार,  इन्हें रखने से घर में गंदगी और अव्यवस्था तो बढ़ती ही है इसके साथ ही मां लक्ष्मी बेहद नाराज भी होती हैं. 

3. पुराने फर्नीचर और खराब जूते-चप्पल

वास्तु के अनुसार, पुराने फर्नीचर जो अब उपयोग में नहीं हैं, उन्हें भी घर से बाहर निकाल फेंकना चाहिए. इन्हें रखने से घर में जगह कम होती है साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. 

4. खंडित मूर्ति

अगर आपके घर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां हैं तो इसे तुरंत घर से बाहर निकाल फेंके.  ज्योतिष शास्त्र की मानें तो घर में खंडित मूर्तियां भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. इसलिए होली से पहले ही इसे घर से बाहर निकाल दें. इन मूर्तियों को घर में रखने से वास्तु दोष लगता है और घर में  नकारात्मकता बढ़ती है. 

5.टूटा हुआ शीशा

वास्तु के अनुसार. घर में टूटे हुए शीशे रखना बेहद अशुभ माना जाता है. इसे घर में रखने से वास्तु दोष लगता है. इसलिए होली से पहले इसे घर में बाहर कर दें वरना आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion News Religion vastu shastra vastu tips holi 2024 when is holi 2024 Holi Vastu Tips
Advertisment
Advertisment
Advertisment