लोगों में होली का इंतजार होने लगा है. इस बार होली 21 मार्च को मनाया जाएगा. चार दिन के बाद लोग होली के रंग में रंग जाएंगे. इसके लिए बाजार भी रंगों से सज गया है, लेकिन इस बार जरा संभल के होली खेलने की जरूरत है. क्योंकि जिस खूबसूरत रंग से होली खेलते हैं. वह हमारे स्कीन और आखों को नुकसान पहुंचा सकता है. बाजार में मिलावटी रंगों का चलन बढ़ गया है. लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह के मिलावटी रंग बाजार में आ गए हैं. केमिकल युक्त रंग स्कीन और आंखों को काफी नुकसान पहुंचाता है.
यह भी पढ़ें - Holi 2019: ये हैं होली के वो सुपरहिट गानें, जिनके बिना फीका है रंगों का त्योहार
ऐसे रंगों से स्किन ऐलर्जी, डर्मटाइटिस, स्किन का फटना, स्किन कैंसर, अस्थमा और न्यूमोनिया आदि बीमारी हो सकती है. डाक्टरों का कहना है कि रासायन युक्त रंग से सबसे ज्यादा नुकसान आंखों का होता है. क्योंकि आंख सबसे ज्यादा संवेदनशील अंग हैं. रंग पानी में घुलकर आंखों में समा जाता है. रंगों में सीसा, मरकरी सल्फाइड, कॉपर सल्फेट जैसे रासायन मिले होते हैं. जो आंखों और स्किन को काफी नुकसान पहुंचाता है. इससे आंखों में एलर्जी की समस्या हो जाती है. आंखों की रोशनी भी जा सकती है.
Source : News Nation Bureau