Holika Dahan 2023 : सनातन धर्म में दिवाली के बाद होली का त्योहार सबसे बड़ा त्योहार है. फाल्गुन मास के पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन होता है और उसके अगले दिन यानि कि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को होली खेली जाती है. बता दें, इस साल होलिका दहन की तिथि पर भद्रा रहेगी. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में होलिका दहन के शुभ मुहूर्त के बारे में बताएंगे, साथ की होलिका दहन की राख से कौन से उपाय करने से आपको सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें - Falgun Poornima 2023 : जानें कब है साल की आखिरी पूर्णिमा, इस विधि से करें पूजा
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कब है?
दिनांक 07 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम को 06:24 मिनट से लेकर रात 08:51 मिनट तक रहेगा. इस दिन होलिका दहन का कुल समय 02 घंटे 27 मिनट तक का है. इस दौरान सबसे पहले होलिका पूजा होगी और फिर होलिका में आग लगाई जाएगी.
होलिका दहन की राख से करें ये उपाय
होलिका दहन की राख बेहद लाभकारी होते हैं, ऐसी मान्यता है कि इससे जुड़े उपाय करने से सभी परेशानियों का अंत हो जाता है.
1. आर्थिक तंगी दूर करने के लिए राख से करें ये उपाय
अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है, तो होलिका की राख को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें या फिर जहां आप पैसे रखते हैं, वहां रख दें, इससे आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा.
2. होलिका की राख की एक छोटी सी पोटली बनाएं और उसे अपने पर्स में रखें, इससे आपको कभी पैसों की कमी नहीं होगी.
3. नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
होलिका की राख को ताबिज में बांधकर पहनने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. इससे आपको बुरी नजर भी नहीं लगती है.
4. सफलता पाने के लिए करें ये उपाय
ऐसी मान्यता है कि अगर आप कोई नए काम को शुरु करने से पहले या फिर किसी जरूरी काम पर जाते समय अपने माथे पर होलिका की राख ता टीका जरूर लगाएं, इससे आपको सभी काम में सफलता मिलेगी.
5. घर की सुख-शांति के लिए करें ये उपाय
होलिका की राख को पोटली बनाकर अपने पास रखें, फिर किसी भी शुभ मुहूर्त में इस राख को घर के कोने-कोने में छिड़क दें, इससे घर की सुख-शांति बनी रहेगी.
6. बुरी नजर से बचने के लिए करें ये उपाय
अगर आपको बार-बार बुरी नजर लगती रहती है, तो होलिका दहन की राख को किसी कपड़े में बांधकर उस व्यक्ति के सिर से सात पर घुमाकर उसे मिट्टी में दबा दें. इससे बुरी नजर आपको कभी नहीं लगेगी.