Holika Dahan 2023 : हर साल फाल्गुन मास में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जिससे एक दिन पहले होलिका दहन की जाती है. बता दें, आज दिनांक 07 मार्च को होलिका दहन है और अगले दिन दिनांक 8 मार्च को यानि कि कल होली है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल में अगर की जाए, तो ये सबसे शुभ माना जाता है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं, कि होलिका का शुभ मुहूर्त कब है, पूजा विधि क्या है, इस दिन किन बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें - Shab-E-Barat 2023: आज है शब-ए- बारात, यहां है पूरी जानकारी
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
आज होलिका दहन का शुब मुहूर्त शाम 06 बजकर 12 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. इस समय होलिका दहन करना बहुत शुभ माना जाता है. आज सिर्फ 02 घंटे 27 मिनट ही होलिका दहन का शुभ समय है.
ये भी पढ़ें - Holi 2023: होली के दिन करें इन मंत्रों का जाप, दौड़ी आएंगी मां लक्ष्मी
जाने क्या है होलिका दहन की पूजा सामग्री
होलिका दहन के दिन पूजा सामग्री पानी से भरी एक कटोरी, गाय के गोबर से बना हुआ उपला, रोली, अक्षत, अगरबत्ती, धूप, दीप, कपास, साबुत दाल, बताशा, नई फसल .
ये भी पढ़ें - Holika Dahan 2023: कब मनेगा होलिका दहन, क्या है शुभ मुहूर्त, जानें तिथि और पूजा विधि
इन बातों का विशेष रखें ख्याल
होलिका दहन से पहले पूजा करें, पूजा में धूप, दीपक ,गन्ना, काले तिल, कच्चा सूत, पापड़ चढ़ाएं. पूजा के दौरान हनुमान जी और शीतला मां को प्रणाम करें. होलिका दहन में चावल, आम और नीम की लकड़ी, चने की झाड़, पापड़ और गेहूं की बालियां डालें. उसके बाद होलिका दहन की जगह पर एक लोटा ठंडा पानी डाल दें.
होलिका दहन में नारियल, सुपारी और सिक्का डालें, क्योंकि नारियल बच्चों की बुद्धि विकसित करने में मदद करेगा, सुपारी उनके बुरे विचार पर रोक लगाएगा. सिक्का उनके ज्ञान में वृद्धि करेगा.